रोजगार कार्यालयों के घेराव पर केदार कश्यप ने सरकार पर वार, कहा- लोगों को रोजगार न देने और छलने का काम किया
रायपुर, छत्तीसगढ़। पूर्व मंत्री केदार कश्यप (Former minister Kedar Kashyap) ने भाजयुमो (BJYM) के रोजगार कार्यालयों का घेराव को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। प्रेस मीट में उन्होंने कहा कि सरकार ने अलग आंकड़े बताकर युवाओं को गुमराह किया है साथ ही लाखों लोगों को रोजगार नहीं देने और छलने का काम किया है। इसके विरोध में रोजगार कार्यालयों की तालाबंदी की जाएगी, जिसमें रायपुर के बड़े नेता भी शामिल होंगे।
सरकार ने तेंदूपत्ता संग्राहकों के साथ किया धोखा : केदार कश्यप
मध्यप्रदेश (MP) के बाद छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में भी ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story') को टैक्स फ्री करने की सरकार से मांग करते हुए केदार कश्यप ने कहा कि सभी लोगों को ‘द केरला स्टोरी’ देखनी चाहिए। भाजपा (BJP) के तेंदूपत्ता आंदोलन करने पर कहा कि 13 से 15 लाख संग्राहक को सुविधाएं दी जाती थी। जूते, साड़ियां, बच्चों के अध्ययन के लिए प्रोत्साहन राशि, बीमा राशि और बोनस दिया जाता था, लेकिन यह सब अब बंद हो चुका है। सरकार ने तेंदूपत्ता (Tendupatta) संग्राहकों के साथ धोखा किया है। पहले लगभग 17 लाख तेंदूपत्ता खरीदी करते थे लेकिन अब सरकार 10 से 11 लाख मानक बोरा की तेंदूपत्ता खरीदी की है।
जिला स्तर पर डीएफओ कार्यालय का भी घेराव:
पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि कांग्रेस आदिवासियों का अहित कर रही है। तेंदूपत्ता सहायक केंद्रों में चौपाल लगाया जाएगा, उन सभी क्षेत्रों में फॉर्म भरवाया जा रहा है। जिला स्तर पर डीएफओ कार्यालय का भी घेराव किया जाएगा। पीसीसी चीफ मोहन मरकाम को लेकर कहा केदार कश्यप ने कहा कि जब कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन हुआ था, तब उनकी फोटो गायब कर दी गई थी। अगली बार आपको भी गायब कर दिया जाएगा। यह कांग्रेस की रणनीति है, कांग्रेस किसी भी नेता को उभरने नहीं देती है।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के परिवार को मिली धमकी पर पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि कांग्रेस के पूरे पिद्दे निपट चुके हैं। अब एक और हार सुनिश्चित हो रही है। अब कांग्रेसी घबराए हुए है, और अप्रासंगिक बयान दे रहे हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष को मारने की साजिश, बुरा बर्ताव और घर से निकलने का काम कांग्रेस पार्टी करती है, ऐसी स्थिति छत्तीसगढ़ में भी है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।