Korba News: घर के बाड़ी में मिली युवक की लाश
Korba News: घर के बाड़ी में मिली युवक की लाशSudha Choubey - RE

Korba News: घर के बाड़ी में मिली युवक की लाश, इलाके में फैली सनसनी

Kobra News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से बड़ी खबर सामने आई है। बता दें, एक युवक की घर के आंगन में फांसी के फंदे पर लटकी हुई लाश मिली है।

हाइलाइट्स-

  • छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से बड़ी खबर आई सामने।

  • कोरबा में घर के बाड़ी में मिली युवक ली लाश।

  • इलाके में फैली सनसनी।

कोरबा, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से बड़ी खबर सामने आई है। बता दें, एक युवक की घर में फांसी के फंदे पर लटकी हुई लाश मिली है। जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन को दी गई। जिसके बाद जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस, मर्ग कायम कर जांच में जुट गई। युवक के शव को फांसी के फंदे से नीचे उतार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रथम दृष्टया ये आत्महत्या बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, यह मामला मानिकपुर चौकी क्षेत्र का है। बता दें, मानिकपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत रापाखर्रा बस्ती के निवासी 22 वर्षीय छोटू उरांव नामक युवक ने खुदकुशी कर ली। घर के आंगन में लकड़ी के सहारे उसका शव फंदे पर लटका मिल। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।

मृतक के भाई सुरेंद्र ने बताया कि, सात भाइयों में मृतक सबसे छोटा था। पिछले दो साल से सभी भाइयों का बंटवारा होने के बाद एक ही आंगन में अलग-अलग घर बनाकर अपने-अपने परिवार के साथ रहते हैं। मृतक का शादी नहीं हुआ था रोजी मजदूरी कर वह जीवन यापन करता था। बुधवार कि रात सब खाना खाने के बाद अपने-अपने कमरे में सोने चले गए। गुरुवार की सुबह जब उसके पिता शौच के लिए उठे तो घर के आंगन में फांसी के फंदे पर लटका हुआ देखे और परिवार के अन्य सदस्यों को उठा कर जानकारी दी।

वहीं, मानिकपुर चौकी प्रभारी प्रेम साहू ने बताया कि, मृतक के परिजनों का बयान दर्ज किया गया है, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का स्पष्ट कारण पता चल सकेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co