नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल का बड़ा बयान
नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल का बड़ा बयानSocial Media

नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल का बड़ा बयान, कहा- बहुत सारे कांग्रेसी नेता हमारे संपर्क में

रायपुर, छत्तीसगढ़। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने हाल ही में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बहुत सारे कांग्रेस नेताओं के बीजेपी में आने का दावा किया है।

रायपुर, छत्तीसगढ़। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने हाल ही में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बहुत सारे कांग्रेस नेताओं के बीजेपी में आने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस के पास एक-दो लोग संपर्क है, वहीं हमारे पास बहुत सारे कांग्रेसी नेताओं के प्रस्ताव पेंडिंग हैं, जैसे-जैसे चुनाव की तिथि सामने आएगी बीजेपी में आएंगे।

नेता प्रतिपक्ष ने कही यह बात:

सरकार के द्वारा लगातार वैकेंसी निकाले जाने पर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, "सरकार के कारण सारी भर्तियां रुकी थी। सरकार के पास फंड नहीं है, भर्ती करेंगे तो लोगों को पैसा कहां से देंगे। शासन और प्रशासन का पैसा लैप्स होने की कगार पर है। विपक्ष की मानसिकता से अब तक उबर नहीं पाए।"

भूपेश बघेल के कर्नाटक दौरे पर बोले नेता प्रतिपक्ष:

वहीं, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कर्नाटक दौरे पर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने तंज कसते हुए कहा कि, "जैसे असम और उत्तर प्रदेश के दौरे पर गए थे, वैसे ही सीएम के कर्नाटक जाने से कुछ फायदा नहीं होगा। असम और उत्तर प्रदेश में क्या फायदा हुआ था? मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कर्नाटक दौरे पर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने तंज कसते हुए कहा कि, "बहुत सारे कांग्रेसी नेता हमारे संपर्क में हैं।"

कनार्टक दौरे पर जाएंगे भूपेश बघेल:

जानकारी के लिए बता दें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज कनार्टक दौरे पर जाएंगे। आज शाम पांच बजे अंबिकापुर एयरपोर्ट से कनार्टक के लिए रवाना होंगे। दरअसल, कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सीएम भूपेश बघेल को स्टार प्रचारक बनाए गए हैं। इससे पहले सीएम भूपेश बघेल 26 अप्रैल को कर्नाटक जाने वाले थे, लेकिन प्रदेश में नक्सली हमले की वजह से उनका कर्नाटक दौरा रद्द हो गया था। जिसके बाद आज विशेष विमान से कर्नाटक के लिए रवाना होंगे और 8 मई को रायपुर लौटेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com