बिरनपुर में पक्षपातपूर्ण कार्रवाई के आरोप पर मोहन मरकाम का बयान
बिरनपुर में पक्षपातपूर्ण कार्रवाई के आरोप पर मोहन मरकाम का बयानSocial Media

बिरनपुर में पक्षपातपूर्ण कार्रवाई के आरोप पर मोहन मरकाम का बयान, कही यह बात

रायपुर, छत्तीसगढ़। बिरनपुर हिंसा मामले में पूर्ण कार्रवाई को लेकर भाजपा के आरोप पर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने बयान जारी किया है।

हाइलाइट्स-

  • बिरनपुर हिंसा मामले पर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम का बयान

  • उन्होंने कहा- घटना को राजनीतिक रूप देने का प्रयास किया जा रहा है

  • बिरनपुर पीड़ित परिवार से मुलाकात करने के सवाल पर बोले-मोहन मरकाम

  • आरक्षण विधेयक को लेकर मोहन मरकाम ने कही यह बात

रायपुर, छत्तीसगढ़। बिरनपुर हिंसा मामले में पूर्ण कार्रवाई को लेकर भाजपा के आरोप पर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने बयान जारी किया है। उन्होंने बयान जारी करते हुए कहा कि, "घटना का जो भी दोषी है, उनपर पुलिस ने कार्रवाई की है। बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है, मुद्दा बनाने का प्रयास किया जा रहा है। धार्मिक ध्रुवीकरण करने का प्रयास किया जा रहा है, घटना को राजनीतिक रूप देने का प्रयास किया जा रहा है, जो कानून तोड़ेगा, उसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी।"

इस मौके पर कांग्रेस विधायक के बिरनपुर जाकर पीड़ित परिवार से मुलाकात करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि, "मुख्यमंत्री ने विधायक दल को मिलने कहा है, जब सामान्य स्थिति बनेगी तब हम जायेंगे। वहीं, आगामी विधानसभा में कार्यकर्ताओं की पसंद से टिकट वितरण के सवाल पर उन्होंने कहा कि, टिकट फाइनल करने का अधिकार हाईकमान को है, चुनाव समिति मापदंड तय करेगी।"

आरक्षण विधेयक को लेकर कही यह बात:

वहीं, आरक्षण विधेयक पर पीसीसी चीफ ने कहा कि, "कोर्ट ने आरक्षण को लेकर तल्ख टिप्पणी की है। कोई भी विधयेक को राजभवन ज्यादा दिन तक रोक नहीं सकता। अमलीजामा पहनाने का काम राजभवन का है, लेकिन अभी तक हस्ताक्षर नहीं किया गया है। आरक्षण के कारण बहुत सारी भर्तियां रुकी हुई हैं। इसके साथ ही उन्होंने राज्यपाल से हस्ताक्षर करने की मांग दोहराई।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com