Mukhyamantri School Jatan Yojana
Mukhyamantri School Jatan YojanaRaj Express

Mukhyamantri School Jatan Yojana- आपको छत्तीसगढ़ का भविष्य सुरक्षित करना है: CM भूपेश बघेल

Mukhyamantri School Jatan Yojana: यह बात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को स्कूल भवनों के लोकार्पण और शिक्षकों को प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में कही है।

हाइलाइट्स

  • मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के अंतर्गत स्कूल भवनों का किया लोकार्पण।

  • शिक्षक भर्ती-2023 नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम सीएम हुए शामिल।

  • सीएम भूपेश बघेल ने कहा- आप ऐसे शिक्षक बनेंगे जिनका वर्तमान भी सुरक्षित है और भविष्य भी।

Mukhyamantri School Jatan Yojana: भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना काल में पढ़ाई का जो लॉस हुआ है, वह पूरे देश में सबसे कम हमारे छत्तीसगढ़ को हुआ है। मैं आप सभी को बधाई देता हूँ, आप ऐसे शिक्षक बनेंगे जिनका वर्तमान भी सुरक्षित है और भविष्य भी। आपको ओल्ड पेंशन योजना का भी लाभ मिलेगा। मैं आप सभी से कहता हूं कि, आपको छत्तीसगढ़ का भविष्य सुरक्षित करना है। यह बात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को स्कूल भवनों के लोकार्पण और शिक्षकों को प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में कही है।

आगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, एक बार केशकाल के धनोरा गांव में मैं भेंट-मुलाकात में गया। तभी एक छात्रा मुझसे मिली, उसने मुझसे कहा मुख्यमंत्री जी, आपने स्वामी आत्मानंद स्कूल अच्छे बना दिये। हमारा स्कूल भी अच्छा कर दीजिए। मैंने छात्रा को आश्वस्त किया कि, हम सभी स्कूलों को बेहतर बनाएंगे। मैं समझता हूं इतनी बड़ी संख्या स्कूलों के मरम्मत एवं कक्षों के निर्माण कार्य का लोकार्पण पहली बार हुआ है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती-2023 नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में 1318 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। सीएम बघेल ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के अंतर्गत पूर्ण हो चुके 7 हजार 688 मरम्मत कार्य एवं 464 अतिरिक्त कक्षों के निर्माण का लोकार्पण किया। उल्लेखनीय है कि इन स्कूल भवनों के रंग-रोगन के लिए गौठान में बने 1 लाख 98 हजार 510 लीटर गोबर पेंट का उपयोग किया गया है, जिसकी कुल कीमत 4.76 करोड़ रुपए है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co