नक्सलियों ने जगदलपुर रेल लाइन का किया विरोध, जारी किया प्रेस नोट
हाइलाइट्स-
छत्तीसगढ़ में बढ़ता जा रहा है नक्सलियों का आतंक
नक्सलियों ने किया जगदलपुर रेललाइन का विरोध
नक्सलियों ने जारी किया प्रेस नोट
प्रेस नोट में रेल लाइन मांग आंदोलन को बंद करने का आह्वान किया गया है
CG News: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन यहां नक्सलियों द्वारा आतंक मचाने की खबर सामने आती रहती है। इसी छत्तीसगढ़ से नक्सलियों से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। खबर आई है कि, नक्सलियों ने अब जगदलपुर रेललाइन का किया विरोध किया है। इसके लिए नक्सलियों ने प्रेस नोट जारी किया है।
नक्सलियों ने जारी किया प्रेस नोट:
नक्सलियों के उत्तर सब जोनल ब्यूरो की प्रवक्ता मंगली ने प्रेस नोट जारी करते हुए कहा कि, दल्ली-रावघाट-जगदलपुर रेललाइन बस्तर के विकास के लिए नहीं, विनाश के लिए है। रेल संघर्ष समिति का रेल मांग का आंदोलन पूंजीपतियों द्वारा प्रायोजित बताते हुए रेल लाइन मांग आंदोलन को बंद करने का आह्वान किया गया है।
जानकारी के लिए बता दें कि, नक्सलियों द्वारा जारी प्रेस नोट में नक्सलियों ने दल्ली-रावघाट-जगदलपुर रेललाइन का विरोध करने एवं पर्यावरण को बचाने तथा, सही विकास के लिए संघर्ष करने की बात कही गई है। रेल संघर्ष समिति के आंदोलन के विरोध में नक्सलियों का विरोध भरा प्रेस नोट से यह माना जा रहा है कि, बस्तर को रेल सेवा से जोडऩे में नक्सली भी एक रूकावट बनकर सामने आयेंगे।
जानकारी के लिए बता दें कि, हाल ही में कुछ दिनों पहले रावघाट-जगदलपुरपु रेल लाइन परियोजना को शुरू कराने के लिए भाजपा प्रदेश प्रभारी ओमप्रकाश माथुर के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ भाजपा नेताओं का प्रतिनिधिमंडल ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की थी। इस प्रतिनिधिमंडल में सांसद संतोष पांडेय, प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप ,पूर्व विधायक संतोष बाफना सम्मिलित थे। अश्विनी वैष्णव ने शीघ्र कार्य शुरू कराने की सहमति प्रदान की है। इसके साथ ही धमतरी से बोराई, कोंडागांव होते हुए जगदलपुर रेल लाइन का सर्वे के लिए भी कहा है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।