CG RTO में नई व्यवस्था हुई शुरू
CG RTO में नई व्यवस्था हुई शुरूRaj Express

RTO में नई व्यवस्था हुई शुरू, लाइसेंस-RC बनते ही WhatsApp पर मिलेगी सूचना

CG RTO WhatsApp Services: इस व्यवस्था के शुरू होने से अब तक प्रदेश के लगभग 19 लाख से अधिक स्मार्ट कार्ड आधारित पंजीयन प्रमाण-पत्र तथा ड्राइविंग लायसेंस तैयार कर घर पहुंचाए गए है।

CG RTO WhatsApp Services: छत्तीसगढ़ में अब व्हाट्सप्प के जरिये लोगों को उनके लाइसेंस-RC तैयार होने की जानकारी और उनकी पूरी डिटेल्स अपने फोन पर मिल सकेंगी। इस व्यवस्था के शुरू होने से अब तक प्रदेश के लगभग 19 लाख से अधिक स्मार्ट कार्ड आधारित पंजीयन प्रमाण-पत्र तथा ड्राइविंग लायसेंस (Driving Licences) तैयार कर घर पहुंचाए गए है। इस व्यवस्था के चलते अब लोगों को RTO दफ्तर के चक्कर नहीं काटने पड़ रहे जिसकी वजह से लोगों में काफी खुशी देखी जा रही है। इस नई व्यवस्था के तहत घर बैठे ही आरसी- लाइसेंस नंबर, आवेदक के नाम के साथ ट्रैकिंग नंबर और आरसी- लाइसेंस (RC- License) प्रिंट कब हुआ और उसे कब भेजा गया यह सभी जानकारी वाट्सअप मैसेज से मिल जाएगी।

‘तुंहर सरकार तुंहर द्वार’ योजना में जोड़ी यह सुविधा :

परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर के मार्गदर्शन में प्रदेश में परिवहन विभाग द्वारा ‘तुंहर सरकार तुंहर द्वार’ योजना (Tuhar Sarkar Tuhar Dwar Yojna) में यह नयी सुविधा जोड़ दी गई है। जून 2021 से अब तक 19 लाख 28 हजार 916 स्मार्ट कार्ड आधारित पंजीयन प्रमाण-पत्र और ड्राइविंग लायसेंस आवेदकों के घर भेजे जा चुके हैं। इनमें 13 लाख 14 हजार 768 स्मार्ट कार्ड आधारित पंजीयन प्रमाण-पत्र तथा 6 लाख 14 हजार 148 ड्राइविंग लाइसेंस शामिल हैं।

जन केन्द्रित है यह सुविधा :

परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर (Transport Minister Mohammad Akbar) द्वारा ‘तुंहर सरकार तुंहर द्वार’ योजना (Tuhar Sarkar Tuhar Dwar Yojna) के सुव्यवस्थित संचालन के लिए लगातार निगरानी रखी जा रही है। परिवहन विभाग द्वारा संचालित ‘तुंहर सरकार तुंहर द्वार‘ योजना लोगों की सुविधा के लिए एक महत्वपूर्ण योजना है। इसमें लोगों को परिवहन संबंधी 22 सेवाएं उनके घर के द्वार पर पहुंचाकर दी जा रही है। जन केन्द्रित इस सुविधा के अंतर्गत लोगों को अब बार-बार परिवहन विभाग का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। इससे आवेदकों के धन तथा समय दोनों की ही बचत हो रही है।

वाट्सअप में मैसेज भेजना शुरू :

परिवहन आयुक्त दीपांशु काबरा ने बताया कि अब SMS के साथ-साथ वाट्सअप में भी मैसेज भेजना शुरू किया है। पहले एसएमएस के जरिए संक्षिप्त में जानकारी होती थी, जिसमें केवल आरसी- लाइसेंस नंबर के साथ ट्रैकिंग नंबर की जानकारी होती थी। नाम का उल्लेख भी नहीं होता था। अब ज्यादातर लोग वाट्सअप का उपयोग करने लगें हैं, ऐसे में आरसी प्रिंट के दौरान ही आरटीओ आवेदक के नंबर पर अब वाट्सअप करेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com