New Nursing College in Chhattisgarh
New Nursing College in ChhattisgarhSocial Media

Nursing College in Chhattisgarh: केंद्रीय कैबिनेट से मिली मंजूरी, अब खुलेंगे नए नर्सिंग कॉलेज

Nursing College in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के पांच जिलों में नए नर्सिंग विश्विद्यालय खोलने की अनुमति मिल गई हैं। इस खबर से सभी नर्सिंग के छात्रों के चेहरे पर रौनक आई हैं।

New Nursing College in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के नर्सिंग करने वाले छात्र और छात्राओं के लिए बड़ी ख़ुशख़बरी सामने आयी हैं। केंद्रीय कैबिनेट बैठक (Central Cabinet Meeting) मे छत्तीसगढ़ के पांच जिलों में 5 नए नर्सिंग विश्विद्यालय (New Nursing College) खोलने की अनुमति मिल गई हैं। इस खबर से सभी नर्सिंग के छात्रों के चेहरे पर रौनक आई हैं।

नर्सिंग कॉलेज के लिए 1570 करोड़ रुपए का प्रावधान :

बता दें कि, देश में कुल 157 नए नर्सिंग कॉलेज (Nursing College) खोलने की अनुमति दी गई है। जिसमें से छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में पांच नए कॉलेज खोलने के लिए अनुमति को स्वीकार किया गया है। देशभर में ये सभी मंजूर किये गए कॉलेज दो साल के अंदर खोले जाने के आदेश दिए गए हैं। सभी कॉलेज को खोलने के लिए लगभग 1570 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है वहीँ छत्तीसगढ़ में पांच जिलों को नर्सिंग कॉलेज को खोलने में लगभग 50 करोड़ रुपए की लागत लगेगी।

157 नए सरकारी नर्सिंग कॉलेज:

केंद्र की सरकार (Central Government) देश में 157 नए सरकारी नर्सिंग कॉलेज (Government Nursing Colleges) खोलने जा रही है। इसकी मंजूरी केंद्रीय कैबिनेट (Union Cabinet Meeting) की मीटिंग में दी गई। जिन जिलों में मेडिकल कॉलेज पहले से मौजूद हैं, वहीं ये नर्सिंग कॉलेज खोले जाएंगे। इसके अलावा कैबिनेट ने चिकित्सा उपकरण क्षेत्र के लिए मेडिकल डिवाइस पॉलिसी 2023 (Medical Device Policy 2023) को भी मंजूरी दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Union Health Minister Mansukh Mandaviya) ने कहा कि देश में चिकित्सा उपकरणों (Medical Equipment) की डिमांड (Demand) बढ़ी है। इसलिए इस नई पॉलिसी से इस सेक्टर को काफी फायदा मिलेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com