ओणम त्याग के प्रतीक का पर्व : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
ओणम त्याग के प्रतीक का पर्व : मुख्यमंत्री भूपेश बघेलRaj Express

ओणम त्याग के प्रतीक का पर्व : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

रायपुर, छत्तीसगढ़ : मुख्यमंत्री श्री बघेल ने केरला समाजम द्वारा आयोजित ओणम महोत्सव में शिरकत की। ‘अनुशासन, शिक्षा और सेवा का भाव केरला समाज से सीखना चाहिए‘।

रायपुर, छत्तीसगढ़। ‘ओणम पर्व राजा महाबलि को याद करने का अवसर है, जिन्होंने अपने वचन का पालन करने के लिए खुद को ईश्वर के सामने सौंप दिया था। जब वामन अवतार के रूप में भगवान विष्णु ने उनसे तीन पग जमीन मांगा और विराट रूप धरकर दो पग में पृथ्वी और आकाश को नाप लिया था तो तीसरा पग धरने के लिए राजा बलि ने अपना सिर आगे कर दिया था। यह एक तरह का त्याग और वचनबद्ध के अनुशासन को सिखाता है। ओणम पर्व त्याग के प्रतीक का पर्व है।‘ यह बातें मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने ओणम महोत्सव के अवसर पर कहीं। मुख्यमंत्री श्री बघेल बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर रहे थे। ओणम महोत्सव का आयोजन आज राजधानी रायपुर में रायपुर केरला समाजम की ओर से किया गया था। इस दौरान जिला रायपुर सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री पंकज शर्मा, रायपुर नगर निगम में पार्षद श्री श्रीकुमार मेनन, रायपुर केरला समाजम के अध्यक्ष श्री वी. जी. शशिकुमार, उपाध्यक्ष श्री बी. गोपाकुमार, महासचिव श्री टी.सी. शाजी एवं कोषाध्यक्ष श्री थॉमस के. एन्टोनी विशेष रूप से मौजूद थे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री बघेल ने सबसे पहले सभी को ओणम पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने इस मौके पर कहा कि, केरल राज्य की कल्पना करने से ही स्मृति में जो छवि उभरकर आती है कि एक ऐसा प्रदेश जहां बहुत सुंदर हरियाली है। यह हरियाली वहां मनुष्यों ने बनाई हैं। केरल में औषधीय पौधों का भंडार है। केरल शिक्षा में सबसे अग्रणी राज्य है। लिंगानुपात के मामले में केरल सबसे आगे है। यह देखकर खुशी होती है कि वहां लड़के और लड़की के बीच भेद नहीं किया जाता। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि, केरल को याद करते हैं तो त्याग व वचन के लिए अपना सर्वस्व भेंट कर देने वाले राजा महाबलि और जगतगुरु शंकराचार्य का नाम आता है। जगतगुरु शंकराचार्य ने ही भारत देश को जोड़ने का काम किया।

ऐतिहासिक घटनाक्रमों पर बात करते हुए मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि, विदेशी भी जब पहली बार भारत आए तो यहां केरल पहुंचे और केरल के मसाले लेकर गए। देश से लेकर विदेशों तक केरल से मसालों की सप्लाई होती है। आज दुनिया के हर कोने में केरल के लोग मौजूद हैं। उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ में सघनता इतनी बढ़ रही है कि कई शहरों का विस्तार दूसरे शहर तक हुआ है तो केरल में गांवों का विस्तार दूसरे गांवों तक हो चुका है।

अपने दो दिन पूर्व के केरल दौरे के अनुभव को साझा करते हुए मुख्यमंत्री श्री बघेल ने बताया कि केरल में ओणम के पहले दिन ही ओणम को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा था। वहीं उन्होंने कहा कि केरल के लोग कहीं भी जाएं अपने हुनर से अपनी जगह बना लेते हैं। केरल के लोग़ों ने शिक्षा के माध्यम से रोजगार पाया है। सेवाभाव केरल के लोगों में देखने को मिलता है, इसलिए देशभर के हॉस्पिटल में केरल की नर्स सेवाकार्य करते मिलती हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि केरल समाज से अनुशासन, शिक्षा और सेवाभाव दूसरे समाजों को भी सीखना चाहिए। इस अवसर पर समाज की प्रतिष्ठित नागरिक का भी सम्मान किया गया। वहीं रायपुर केरला समाज की ओर से मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह और पारम्परिक नेट्टीपट्ट्म भेंट किया गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com