P. Chidambaram Press Conference
P. Chidambaram Press ConferenceRaj Express

जातिगत जनगणना पर पी. चिदंबरम का बयान - हम जंगल में शेर-चीते की गिनती करते है तभी होती है उनकी व्यवस्था

P. Chidambaram Press Conference : यह बात पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी. चिदम्बरम ने रविवार को कांग्रेस मुख्यालय, राजीव भवन, रायपुर में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कही है।

हाइलाइट्स

  • कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने रायपुर में पत्रकारों से की विस्तार चर्चा।

  • इस दौरान भाजपा और रमन सरकार पर साधा निशाना।

  • छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार के जनहितैषी कार्यों को जनता के सामने रखा।

P. Chidambaram Press Conference : रायपुर, छत्तीसगढ़। आप बिना गिनती के रिजर्वेशन कैसे कर सकते है, यदि आप रिजर्वेशन का समर्थन करते है तो पहले आपको गिनती करनी पड़ेगी इसके बाद रिजर्वेशन का सही अनुपात सामने आयेगा। उन्होंने कहा कि, हम जंगल में शेर, चीते और हाथियों की भी तो गिनती करते है जिसके बाद ही उनके लिए व्यवस्थाएं की जाती है। यह बात पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी. चिदम्बरम ने रविवार को कांग्रेस मुख्यालय, राजीव भवन, रायपुर में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कही है। इस दौरान नेता पी. चिदम्बरम ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार के जनहितैषी कार्यों के साथ ही अन्य विषयों पर पत्रकारों से विस्तृत चर्चा की है।

पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ नेता पी. चदम्बरम ने कहा कि, हमारी सरकार ने छत्तीसगढ़ में किसान, बेरोजगार, मजदूर वर्ग, आदिवासी वर्ग सभी वर्गो का ख्याल रखा है और सभी को आगे बढ़ाने की दिशा में कदम बढ़ाये है। जबकि जब यहाँ भाजपा की सरकार थी तब यहाँ की कृषि व्यावस्था चरमरा गई थी। 2018 आते- आते तक प्रदेश की आर्थिक व्यवस्था पूरी तरह गिर चुकी थी।

आगे उन्होंने कहा कि, cag के अनुसार भाजपा के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ के 20 प्रतिशत स्कूलों में लाइट नहीं थी, भाजपा के राज में छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महिलाओं के साथ अत्याचार और सडकों पर गड्ढे सभी चरम पर थे। लेकिन अब छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी की दर सबसे कम है, कांग्रेस की सरकार में किसानों, महिलाओं के साथ अत्याचार सभी की स्थिति में सुधार आया है। हम आपसे वायदा करते है कि, आने वाले पांच सालों में भी हम छत्तीसगढ़ के विकास के लिए काम करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com