MP-CG के शिक्षकों से पीएम मोदी ने की विशेष मुलाकात, कहा- युवाओं के लिए उज्जवल भविष्य की पटकथा लिख रहे..
हाइलाइट्स
चयनित शिक्षकों को 50,000 और एक रजत पदक।
चयनित शिक्षकों को पीएम ने बताया प्रेरणादायक।
पीएम ने कहा- युवा दिमागों को आकार देने के प्रति उनका समर्पण।
National Teacher Awards 2023: भोपाल, मध्यप्रदेश। राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू द्वारा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2023 पुरुस्कार प्राप्त करने के लिए चयनित शिक्षकों से मंगलवार को प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने विशेष मुलाकात की है। इसके साथ उन्होंने शिक्षकों से बात-चीत की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पुरस्कार प्राप्त करने के लिए चयनित किये गए शिक्षक और शिक्षिकाओं से विशेष मुलाकात की फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की है। चयनित शिक्षक और शिक्षिकाओं के साथ फोटो को साझा करते हुए उन्होंने कहा कि, हमारे देश के अनुकरणीय शिक्षकों से मुलाकात हुई जिन्हें राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। युवा दिमागों को आकार देने के प्रति उनका समर्पण और शिक्षा में उत्कृष्टता के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता बहुत प्रेरणादायक है। अपनी कक्षाओं में, वे भारत के युवाओं के लिए एक उज्जवल भविष्य की पटकथा लिख रहे हैं।
राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार का उद्देश्य उन शिक्षकों को सम्मानित करना है जिन्होंने अपनी प्रतिबद्धता और समर्पण के माध्यम से न केवल शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार किया है बल्कि अपने छात्रों के जीवन को भी समृद्ध बनाया है। प्रत्येक शिक्षक को पुरस्कार के साथ योग्यता प्रमाण पत्र, 50 हजार रुपए और एक रजत पदक देकर सम्मानित किया जायेगा।
इस वर्ष से राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार का दायरा बढ़ाकर उच्च शिक्षा विभाग और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के शिक्षकों को इसमें शामिल कर लिया गया है। इस वर्ष 50 स्कूल शिक्षकों, उच्च शिक्षा से 13 शिक्षकों और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय से 12 शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा।
पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।