PM Modi Chhattisgarh Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ पहुंच गए है। रायपुर विमानतल पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया है। पीएम यहाँ से भाजपा नेताओं के साथ कार्यक्रम स्थल रायगढ़ जिले के कोड़ातराई के लिए रवाना होंगे। पीएम मोदी छत्तीसगढ़ के 9 ज़िलों में PM-ABHIM के तहत 213 करोड़ की लागत से बनने वाले 50 बेड के क्रिटिकल केयर ब्लॉक्स का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही 1 लाख सिकल सेल काउंसलिंग कार्ड का भी वितरण (Sickle Cell Counseling Cards Distribution) करेंगे। इसके पीएम कोड़ातराई में आयोजित आमसभा को भी सम्बोधित करेंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।