Raipur News: ओमान में बंधक बनाई गई छत्तीसगढ़ की युवती को सरकार ने करवाया मुक्त

Raipur News: छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर सामने आई है। ओमान में बंधक बनाई गई छत्तीसगढ़ की युवती को सरकार ने मुक्त करवाया है।
Raipur News
Raipur NewsRE

हाइलाइट्स-

  • ओमान में बंधक बनाई गई छत्तीसगढ़ की युवती को सरकार ने करवाया मुक्त।

  • गृहमंत्री विजय शर्मा ने महिला से फोन पर हाल-चाल जाना।

  • भिलाई के खुर्सीपार की रहने वाली है महिला।

रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर सामने आई है। बता दें, छतीसगढ़ के भिलाई में रहने वाली महिला को मुस्लिम देश ओमान में बंधक बना लिया गया था। महिला ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए दी थी। महिला ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करके छत्तीसगढ़ और भारत सरकार से मदद मांगी थी। जिसके बाद सरकार ने तत्परता दिखाते हुए, बंधक युवती को तत्काल सुरक्षित मुक्त करवा लिया। जानकारी मिलते ही गृहमंत्री विजय शर्मा ने फोन पर महिला से जाना हाल-चाल, दूतावास अधिकारियों को उनकी सुरक्षा के निर्देश दिए।

गृहमंत्री विजय शर्मा ने कही यह बात:

बता दें कि, छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो फोन पर बात करते हुए दिखाई दे रहें हैं। उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए कहा कि, "ओमान के भारतीय दूतावास में अब भिलाई (छ.ग.) की बहन जोगी दीपिका सुरक्षित है तथा शीघ्र छत्तीसगढ़ वापस आएंगी। इनके साथ हुए छल को बल से ठीक किया जाएगा।"

गृहमंत्री विजय शर्मा से बातचीत में दीपिका ने बताया कि, "अभी बिल्कुल सुरक्षित हूं। मस्कट की एम्बेसी में आ गई हूं, आप बिल्कुल चिंता मत करिए। वहीं, गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि, आपके आने की व्यवस्था हम करेंगे, आप मेरा नंबर रख लीजिए। आप छत्तीसगढ़ आने के बाद मुझे फोन करिए और आप अपने साथ मस्कट में हुए वाकये के बारे में बताइए।"

जानकारी के लिए बता दें कि, ओमान में बंधक महिला भिलाई के खुर्सीपार की रहने वाली है। महिला हाउस मेड की नौकरी करने के लिए अरबी प्रायद्वीप के पूर्व-दक्षिण में स्थित एक मुस्लिम देश ओमान गई थी, वहां उसे बंधक बनाकर उससे काम कराया जा रहा था। छत्तीसगढ़ की इस बेटी का नाम जोगी दीपिका है। फिरहाल, महिला ओमान के भारतीय दूतावास में अब सुरक्षित है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com