रायपुर: पुलिस ने बदमाश को पकड़कर निकाला जुलूस
रायपुर: पुलिस ने बदमाश को पकड़कर निकाला जुलूसSudha Choubey - RE

रायपुर: पुलिस ने बदमाश को पकड़कर निकाला जुलूस, सरेआम लगवाई उठक-बैठक- जानिए क्या है मामला

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस ने बदमाशों की सारी हेकड़ी निकाल दी। बदमाशों को पकड़ कर उनका जुलूस निकाल दिया।

रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस ने बदमाशों की सारी हेकड़ी निकाल दी। बदमाशों को पकड़ कर उनका जुलूस निकाल दिया। बदमाशों का खौफ खत्म करने के लिए उनसे उठक बैठक भी लगवाई। बदमाशों ने एक दुकानदार की जमकर पिटाई करते हुए जानलेवा हमला कर दिया।

बता दें कि, दबंगों ने मिलकर एक दुकानदार को जमकर पीट दिया। दुकानदार की गलती केवल यह थी कि, उसने सिगरेट का पैसा बदमाशों से मांग लिया। यह उन्हें पसंद नहीं आया और उन्होंने दुकानदार की जमकर पिटाई करते हुए, जानलेवा हमला कर दिया। यह पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घटना का वीडियो इंटरनेट पर वायरल होने के बाद पुलिस ने एक्शन लिया। एक आरोपित को गिरफ्तार कर उसका जुलूस निकाला गया।

क्या है मामला:

यह पूरा मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार, कुशालपुर ओवर ब्रिज के पास रेडिएंट हास्पिटल के बगल में सुंदरनगर अमरपुरी चौक निवासी भुवनेश्वर साहू (49) की चाय और डेली नीड्स की दुकान है। गुरुवार रात दो युवक बाइक से उसकी दुकान पहुंचे थे। उस वक्त भुनेश्वर दुकान बंद कर रहा था। बदमाशों ने भुवनेश्वर साहू से सिगरेट का डिब्बा मांगा। इस पर दुकानदार ने उन्हें सिगरेट का डिब्बा दिया, मगर पैसे को लेकर बदमाश उससे विवाद करने लगे।

बदमाशों ने दुकानदार से कहा कि, तुम इतनी महंगी सिगरेट बेच रहो हो। हम पूरा लेना चाहते थे, मगर फिलहाल एक ही दो। जिसके बाद दुकानदार ने उन्हें एक सिगरेट दे दी। सिगरेट देने के बाद दुकानदार ने उनसे पैसे मांगे। जिसके बाद बदमाश दुकानदार पर भड़क गए। बदमाशों ने दुकानदार से कहा कि, तुमको पता नहीं है, हम लोग कौन हैं। हम यहां के दबंग हैं। तुम हमे जानते नहीं हो, दुकानदार के न मानने पर विवाद शुरू हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि, आरोपितों ने पत्थर से पहले दुकानदार के सिर पर हमला कर दिया, और पटक-पटककर उसकी जमकर पिटाई कर दी। मारपीट के बाद बदमाश वहां से भाग निकले। मारपीट में भुवनेश्वर साहू को नौ टांके लगे हैं, फिलहाल उसकी हालत स्थिर है।

मारपीट के दौरान घायल हुए भुनेश्वर को एम्स अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। पूरे मामले की शिकायत पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज करने के साथ ही श्रीरामनगर, न्यू चंगोराओभाठा निवासी आरोपित रमेश यादव (37) को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, दूसरे फरार आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co