पुलिस के विरोध में पूरा रतनपुर बंद
पुलिस के विरोध में पूरा रतनपुर बंद Raj Express

Ratanpur Band: रतनपुर दुष्कर्म मामले में हिंदूवादी संगठन ने पुलिस के विरोध में पूरा रतनपुर किया बंद

Ratanpur Band: हिंदूवादी संगठनों ने थाने के सामने हंगामा करते हुए थाना प्रभारी को हटाने की मांग करते रहे। जब कार्रवाई नहीं हुई तो प्रदर्शनकारियों ने रविवार को रतनपुर बंद का आह्वान किया है।

Ratanpur Band: दुष्कर्म पीड़ित की मां को कुकर्म के झूठे मामले में जेल भेजने का आरोप लगाकर शनिवार देर रात हिंदूवादी संगठनों ने थाने के सामने हंगामा करते हुए थाना प्रभारी को हटाने की मांग करते रहे। जब कार्रवाई नहीं हुई तो प्रदर्शनकारियों ने रविवार को रतनपुर बंद (Ratanpur Band) का आह्वान किया है। मामले को बढ़ता देख पुलिस और प्रशासन ने भी सख्ती दिखते हुए रात को पुलिस ने रतनपुर में अतिरिक्त बल भेज दिया है। इसके अलावा प्रशासन के अधिकारी भी रतनपुर पहुंच गए हैं।

रतनपुर थाने का किया घेराव :

मामला सामने आने के बाद शनिवार को ब्राम्हण समाज और हिंदूवादी संगठन के प्रतिनिधियों ने एसपी संतोष कुमार से मिलकर जांच की मांग की। इसके बाद देर शाम थाना प्रभारी को हटाने की मांग करते हुए रतनपुर थाने का घेराव कर दिया। इस दौरान मौके पर मौजूद अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को मामले की जांच का आश्वासन दिया। इधर प्रदर्शनकारी रतनपुर थाना प्रभारी को हटाने की मांग पर अड़े रहे। देर रात तक बात नहीं बनने पर प्रदर्शनकारियों ने रविवार को रतनपुर बंद (Ratanpur Band) का आह्वान किया है।

संगठनों से बातचीत :

रतनपुर बंद के दौरान हालात को संभालने के लिए अधिकारी विभिन्न संगठनों से बातचीत कर रहे हैं। इसके अलावा नगर में प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद हैं। स्थिति को संभालने के लिए जवानों को चौक-चौराहों पर तैनात कर दिया गया है। साथ ही व्यापारिक संगठनों से भी बातचीत की गई है।

बता दें, शुक्रवार को महिला के खिलाफ आनन-फानन में की गई कार्रवाई के बाद लोगों में आक्रोश है। इसके विरोध में शनिवार को थाने का घेराव किया गया। वहीं, रविवार को रतनपुर बंद का आह्वान किया गया। व्यापारियों ने स्वस्फुर्त ही अपनी दुकानें बंद रखी। वहीं, रतनपुर के शांतिप्रिय लोगों ने रविवार की सुबह ही एक मार्च निकाल दिया। इसमें लोगों ने अफवाहों से दूर रहकर शांति बनाए रखने की अपील की। साथ ही किसी के बहकावे में नहीं आने की बात कही।

पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।

पुलिस के विरोध में पूरा रतनपुर बंद
CG Crime News: रतनपुर विवाद मामले में बिलासपुर एसपी ने गठित की जांच टीम

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co