सुकमा: DRG जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो नक्सलियों के मारे जाने की खबर
सुकमा, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र सुकमा जिले से बड़ी खबर सामने आई है। खबर आई है कि, यहां डीआरजी जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई हैं। खबर यह भी है कि, इस मुठभेड़ में DRG के जवानों ने दो नक्सलियों को ढ़ेर कर दिया। नक्सलियों के खिलाफ इस ऑपरेशन की कमान खुद जिला एसपी सुनील शर्मा ने सम्हाल रखी थी। वहीं, भारी मात्रा में इस जगह से हथियार बरामद करने की जानकारी भी सामने आ रही है। हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। जवान अभी भी मौके पर मौजूद हैं और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, यह मुठभेड़ भेज्जी और दंतेशपुरम के बीच हुई है। इस मुठभेड़ में मारे गए दो नक्सलियों में एक नक्सली एलओएस कमांडर 5 लाख का इनामी भी शामिल है। एसपी सुनील शर्मा इस आपरेशन को स्वयं लीड कर रहे थे। बड़ी सूचना के बाद यह आपरेशन निकाला गया था। फिलहाल पुलिस ने भेज्जी इलाके में सर्चिंग शुरू कर दी हैं।
आपको बता दें कि, इससे पहले शनिवार को भी छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। यह मुठभेड़ तेलंगाना के चरला थाना क्षेत्र के पुट्टापडू वन क्षेत्र में हुई। इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने दो नक्सलियों को मार गिराया।नक्सली के पास से एक एसएलआर हथियार भी बरामद किया गया।
वहीं, इससे पहले अभी कुछ दिन पहले छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में एक बड़ा नक्सली हमला हुआ था। इस हमले में डीआरजी के 11 जवानों की मौत हो गई थी, जबकि कुछ घायल हो गए थे। इसी हमले के बाद से सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।