Supreme Court को मिला पहला छत्तीसगढ़िया जज, जस्टिस प्रशांत मिश्रा ने ली शपथ
SC Judge Prashant Mishra: शुक्रवार को आंध्र प्रदेश के चीफ जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा (Prashant Kumar Mishra) और वरिष्ठ वकील कल्पथी वेंकटरमण विश्वनाथन (KV Viswanathan) ने पद की शपथ ली है। सुप्रीम कोर्ट को अब दो और जज मिल गए हैं। जस्टिस मिश्रा मूल रूप से छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के हैं। छत्तीसगढ़ से सुप्रीम कोर्ट आने वाले वह पहले जज हैं वहीं, जजों की वरिष्ठता सूची के हिसाब से केवी विश्वनाथन 2030 में सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस बनेंगे।
जस्टिस मिश्रा सुप्रीम कोर्ट में पहले छत्तीसगढ़िया जज :
सुप्रीम कोर्ट में जज बनने वाले न्यायमूर्ति प्रशांत कुमार मिश्रा पहले छत्तीसगढ़िया हैं। सुप्रीम कोर्ट में नियुक्ति से पहले जस्टिस मिश्रा आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में सेवारत थे। इसके पहले उन्होंने छत्तीसगढ़ के उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में भी कार्य किया है।
जस्टिस विश्वनाथन की सीधे हुई नियुक्ति :
जस्टिस प्रशांत मिश्रा के साथ शपथ लेने वाले कल्पथी वेंकटरमण विश्वनाथन बार से सीधे नियुक्त होने वाले सुप्रीम कोर्ट के केवल 10वें न्यायाधीश हैं। न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला की सेवानिवृत्ति के बाद 11 अगस्त, 2030 को केवी विश्वनाथन भारत के मुख्य न्यायाधीश बन सकते हैं। ऐसा होने पर वह एसएम सीकरी, यूयू ललित और पीएस नरसिम्हा के बाद सीधे बार से नियुक्त होने वाले भारत के चौथे मुख्य न्यायाधीश भी होंगे।
भारत के प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ ने न्यायमूर्ति प्रशांत कुमार मिश्रा और वरिष्ठ वकील कल्पथी वेंकटरमण विश्वनाथन को उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश के तौर पर शपथ दिलाई। दो दिन पहले ही इन दो नामों की सिफारिश सुप्रीम कोर्ट कॉलिजियम ने केंद्र के पास भेजी थी, जिसे सरकार ने गुरुवार को मंजूरी दे दी थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।