भिलाई में एक साथ 5 घरों में हुई चोरी
भिलाई में एक साथ 5 घरों में हुई चोरीSudha Choubey - RE

भिलाई में एक साथ 5 घरों में हुई चोरी से मोहल्ले के लोगों में आक्रोश, पुलिस पर लगाया गश्त नहीं करने का आरोप

छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले से खबर है कि, यहां चोरों ने खुर्सीपार थाना क्षेत्र अंतर्गत बालाजी नगर में एक ही रात में 5 मकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है।

भिलाई, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले से बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि, यहां चोरों ने एक साथ पांच घरों को निशाना बनाया है। बता दें, चोरों ने खुर्सीपार थाना क्षेत्र अंतर्गत बालाजी नगर में एक ही रात में 5 मकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इस घटना के बाद से मोहल्ले के लोगों में काफी रोष है। उन्होंने पुलिस में शिकायत देकर आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की है।

लोगों ने की पुलिस में शिकायत:

पुलिस को दी शिकायत में बालाजी नगर के लोगों ने बताया कि, "बीते 15 मई की रात उनके मोहल्ले में पांच घरों में एक साथ चोरी हुई है। सुबह जब चोरी को लेकर मोहल्ले में हड़कंप मचा, तो लोगों ने कहा कि, वो लोग सुरक्षित नहीं है। इसके बाद उन्होंने आम आदमी पार्टी के लोगों बुलाया। आम आदमी पार्टी ने इसे दुर्ग पुलिस की नाकामी बताया। वो लोग मोहल्ले के लोगों को लेकर बुधवार शाम खुर्सीपार थाने पहुंचे।

अब तक दर्ज नहीं हुई एफआइआर:

वहीं, इस बारे में बात करते हुए आम आदमी पार्टी के नेता जसप्रीत सिंग ने बताया कि, "लोगों ने चोरी का आवेदन पुलिस को कई बार दिया, लेकिन अब तक कोई एफआइआर तक दर्ज नहीं हुई है। वहीं, मोहल्ले के लोगों ने कहा कि, उनके मोहल्ले में पुलिस की गश्त पूरी तरह से बंद है। इसी वजह से अराजक तत्व इतने बेखौफ हो गए हैं।"

इन घरों में हुई चोरी:

जानकारी के लिए बता दें कि, भिलाई जिले के जिन घरों में चोरी हुई है, उनमे ए बालाजी स्ट्रीट 53 क्वाटर 15/B, सूर्या पटनक स्ट्रीट 53 क्वाटर 4/E, ए हरिप्रसाद राव स्ट्रीट 53 क्वाटर- 13/F, जी एलजी राव स्ट्रीट 53 क्वाटर-14/A, ईश्वर बिसाई स्ट्रीट 53 क्वाटर- 4/F शामिल हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co