ब्लू वाटर खदान में डूबने से तीन युवकों की मौत
ब्लू वाटर खदान में डूबने से तीन युवकों की मौतSudha Choubey - RE

ब्लू वाटर खदान में डूबने से तीन युवकों की मौत, SDRF टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक का शव बरामद

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (Raipur) से एक खबर सामने आई है। बता दें रायपुर एयरपोर्ट के सामने ब्लू वाटर खदान में 3 युवक डूब गए है।

रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (Raipur) से एक खबर सामने आई है। बता दें रायपुर एयरपोर्ट के सामने ब्लू वाटर खदान में 3 युवक डूब गए है। जिनमें से 2 युवक की मौत हो गई है। जिनका शव बरामद कर लिया गया है। वहीं, एक युवक के शव की तलाशी की जा रही थी। काफी मशक्कत के बाद युवक के शव को आज सुबह बरामद की गई है। मिली जानकारी के अनुसार ब्लू वॉटर लेक में नहाने गए लोगों के साथ ये हादसा हुआ।

बता दें कि, चार युवकों ने नहाने के लिए ब्लू वाटर में आए थे। नहाने के दौरान तीन युवक की डूबने से मौत हो गइ थी। दो युवकों के शव को बरामद कर लिया गया था। वहीं, SDRF की टीम ने तीसरे युवक का शव भी बरामद कर लिया है।आज सुबह दोबारा रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर कड़ी मशक्कत के बाद शव बरामद किया गया। टीम ने मोहम्मद नदीम के शव को बरामद किया है।

आपको बता दें कि, बीते दिन रविवार को ही SDRF टीम ने रेस्क्यू कर 2 शव को बरामद कर लिया था, जिसके बाद एक अन्य युवक मोहम्मद नदीम की तलाश जारी थी। यह पूरा मामला माना थाना क्षेत्र का है। बचाव दल अंधेरे के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि, खदान में तीसरे युवक का पता लगाने के लिए टीमें लगी थी और खदान के गहरे हिस्सों में नावों पर गोताखोरों के साथ खोज अभियान चलाने के बाद तीसरे युवक की तलाश की।

मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि, तीनों दोस्त मस्ती के मूड में आए थे। कपड़े निकालकर खदान में उतरे उसके कुछ देर बाद तीनों पानी में डूब गए.बताया जा रहा है कि, तीनों को तैरना नहीं आता था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co