चिलचिलाती धूप से बढ़ रहा तापमान
चिलचिलाती धूप से बढ़ रहा तापमानSocial Media

Weather Update: चिलचिलाती धूप से बढ़ रहा तापमान, मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी

Weather Update: मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में इन दिनों भीषण गर्मी का कहर देखने को मिल रहा हैं। मई-जून जैसी गर्मी इस बार मध्य अप्रैल से ही शुरू हो गई हैं।

Weather Update: मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में इन दिनों भीषण गर्मी का कहर देखने को मिल रहा हैं। मई-जून जैसी गर्मी इस बार मध्य अप्रैल से ही शुरू हो गई हैं। अब लोग गन्ने के रस, नीबू पानी और कोल्ड ड्रिक्स से अपनी प्यास बुझा रहे हैं। राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है। बढ़ते तापमान को देखते हुए मौसम विभाग ने आज प्रदेश लू चलने की संभावना जताई है।

प्रदेश में हीट वेव की स्तिथि :

आज प्रदेश में लू चलने की संभावना है। प्रदेश में हीट वेव (Heat Wave) जैसी स्थिती बनने की संभावना छत्तीसगढ़ मौसम केंद्र ने जताई हैं। इस संबंध में मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए प्रदेशवासियों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए है। मौसम जानकारों ने सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बाहर ना निकलने की बात कही है, साथ ही लगातार पानी का सेवन करते रहने कि हिदायत दी है।

तापमान बढ़ने की संभावना :

प्रदेश में गर्मी का कहर जारी हैं, राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है। राजधानी रायपुर का कल का तापमान 42.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। प्रदेश के सबसे गर्म जिले की बात की जाए तो सारंगगढ़ में सबसे ज्यादा 43.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। वही छत्तीसगढ़ के साथ साथ मध्यप्रदेश में भी अगले 24 घंटों में तापमान में वृद्धि हो सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दो दिनों में अधिकतम तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co