सबसे पहले हम हिंदुस्तानी हैं, सबको एक- दूसरे के साथ मोहब्बत के साथ रहना है: राहुल गांधी
हाईलाइट्स
सांसद राहुल गांधी शनिवार को पहुंचे राजधानी रायपुर।
नवा रायपुर में युवाओं और मितान क्लब के मेंबर को किया सम्बोधित।
राहुल गांधी ने कहा, आप इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कीजिए ताकि छत्तीसगढ़ हिंदुस्तान का लाजिस्टिक सेंटर बन पाये।
Rahul Gandhi Reached Raipur: छत्तीसगढ़। हम सबसे पहले हिंदुस्तानी हैं हम सबको एक दूसरे के साथ जुड़कर मोहब्बत के साथ इज्जत के साथ रहना है। यह सबसे पुराना मैसेज है जिसे हमने भारत जोड़ो यात्रा में दिया। कुछ साल पहले मैंने बघेल से एक बात कही, मैं जहाँ भी जाता हूँ तो युवाओं से पूछता हूँ कि, आपकी सबसे बड़ी मुश्किल क्या है। वे बोलते हैं बेरोजगारी, मैंने सीएम बघेल से कहा कि, छत्तीसगढ़ में अलग अलग स्किल हैं। हर जिले में आप कुछ अलग सा बनाते हो। छोटे उद्यमियों को बैंक लिंकेज नहीं मिल पाता। मैंने मुख्यमंत्री बघेल से कहा कि, आपका फोकस इन पर होना चाहिए। इसकी मार्केटिंग हो, मुझे खुशी है कि CM बघेल ने इस पर काम शुरू कर दिया है। इससे लाखों युवाओं को रोजगार मिलेगा। यह बात कांग्रेस के नेता और लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने युवा मितान कार्यक्रम के दौरान कही है।
कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने कहा कि, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने युवाओं को और मितान क्लब के मेंबर को सम्बोधित करते हुए कहा कि, छत्तीसगढ़ देश का केंद्र है। आपको देश का लाजिस्टिकल सेंटर बनना चाहिए। आप इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कीजिए ताकि छत्तीसगढ़ हिंदुस्तान का लाजिस्टिक सेंटर बन पाये। आप दुनिया को छत्तीसगढ़ से जोड़िये। इससे छत्तीसगढ़ के प्रोडक्ट केवल भारत ही नहीं, दुनिया में भी जाएं। मुझे लगता है कि छत्तीसगढ़ की सरकार ने बहुत अच्छा काम किया है।
आगे उन्होंने कहा कि, नफरत से और हिंसा से देश आगे नहीं जा सकता। हिंसा से देश की अर्थव्यवस्था नहीं बढ़ती। जब सबको एक साथ लाया जाता है तो देश जुड़ता है। आप सभी यहाँ आये और आपने इतने धैर्य से मेरी बात सुनी। छत्तीसगढ़ का भविष्य आपका है। आपको छत्तीसगढ़ का भविष्य संवारना है।
कांग्रेस नेता ने कहा कि, छत्तीसगढ़ में किसानों को धान के लिए सही दाम दिया। आज आप सभी प्रदेशों को देख लीजिए, लिस्ट निकालिये, धान के लिए सबसे ज्यादा पैसा कहाँ मिलता है। जवाब मिलेगा छत्तीसगढ़। हमने साफ दिखा दिया कि, पैसा है और किसानों के लिए हमने वायदा पूरा कर दिया। जहाँ भी हम जाते हैं वायदा निभाते हैं। युवाओं आप सभी की बड़ी जिम्मेदारी है। प्रदेश को चलाने में आप आगे आइये। आप आगे बढ़िये। इसलिए ही हमने राजीव युवा मितान क्लब आपके लिए बनाये हैं। हर क्लब को एक लाख रूपए मिल रहे हैं।
आगे उन्होंने कहा कि, तीन लाख युवाओं को हमने क्लब में जोड़ा है। हमने इन्हें इसलिए जोड़ा है ताकि आप इस प्रदेश को चलाने में भाग लें। हम आपके लिए राजनीति के दरवाजे खोलना चाहते हैं। कुछ सालों में आपके बीच से ही एमएलए, प्रधान चुन कर आयें। आगे उन्होंने कहा कि, आदिवासी भाइयों के लिए हमने पेसा कानून लाया। आपके जमीन की रक्षा की। आदिवासी का मतलब इस देश की धरती के सबसे पहले आप मालिक थे।मतलब आपकी जमीन पर जंगल पर जल पर आपका हक बनता है।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के रायपुर पहुंचने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वामी विवेकानंद विमानतल पर पुष्पगुच्छ भेंटकर आत्मीय स्वागत किया। सांसद राहुल गांधी राजधानी रायपुर में आयोजित राजीव युवा मितान सम्मेलन में शामिल हुए है।
लोकसभा सांसद और कांग्रेस के नेता राहुल गांधी नवा रायपुर में आयोजित राजीव युवा मितान सम्मेलन में पहुंच गए है। इस दौरान सीएम भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव, कांग्रेस की प्रभारी कुमारी सेलजा, पीसीसी चीफ दीपक बैज समेत पार्टी के सभी दिग्गज नेता मौजूद है। छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से राजीव युवा मितान सम्मेलन का नवा रायपुर आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सीधी भर्ती से नियुक्त किए जा रहे दो हजार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।