दिल्ली-जयपुर हाईवे पर बड़ा हादसा: केमिकल से भरा कंटेनर फ्लाईओवर से गिरा नीचे

राजस्थान में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर आज केमिकल से भरा एक कंटेनर फ्लाईओवर से नीचे जा गिरा और फिर इसमें भीषण आग भभकने लगी...
दिल्ली-जयपुर हाईवे पर बड़ा हादसा: केमिकल से भरा कंटेनर फ्लाईओवर से गिरा नीचे
दिल्ली-जयपुर हाईवे पर बड़ा हादसा: केमिकल से भरा कंटेनर फ्लाईओवर से गिरा नीचेPriyanka Sahu -RE

राजस्थान, भारत। न जाने कौन सा कलयुग छाया हुआ है, क्‍योंकि रोजाना ही ऐसी-ऐसी अनहोनी की खबरें सुनने मिल रही हैं कि, सुन कर लोग हैरान हो रहे है। अब राजस्थान राज्‍य में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर आज बड़े हादसा होने की खबर सामने आई है।

केमिकल से भरा कंटेनर फ्लाईओवर से गिरा नीचे :

बताया जा रहा है कि, आज राजस्‍थान में कोटपुतली के पास दिल्ली-जयपुर हाईवे पर तेज गति से दौड़ रहा केमिकल से भरा कंटेनर बड़े हादसे को शिकार हो गया। यह कंटेनर फ्लाईओवर से नीेचे जा गिरा और फिर इसमें जोरदार आग भभकने लगी। इस बड़े हादसे के बाद सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम व पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया।

कब हुआ यह हादसा :

हादसे को लेकर मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली-जयपुर हाईवे पर यह हादसा अलसुबह हुआ है। ट्रक अनियंत्रित होकर पुलिया की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे गिरा है। स्टेशन इंचार्ज दिलीप सिंह के मुलाबिक, कंटेनर जयपुर से दिल्ली जा रहा था जिसमें केमिकल भरा हुआ था। सुबह करीब 5:30 बजे ड्राइवर को झपकी आने से पुल के नीचे गिर गया। करीब 8 बजे इसमें माल शिफ्टिंग का काम चल रहा था, क्रेन लगी थी। अचानक इसमें आग लग गई और क्रेन भी जल गई है।

जयपुर से दिल्ली जा रहा था ट्रक :

बताया जा रहा है कि, ट्रक जयपुर से दिल्ली जा रहा था। इसी दौरान अचानक दूसरे ट्रक के द्वारा साइड दबाने के कारण चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और ट्रक पुलिया के नीचे सर्विस लेन पर जा गिरा। गनीमत की बात तो यह है कि, यह हादसा अल सुबह के वक्‍त होने के कारण सर्विस लेन पर यातायात कम था, वरना बहुत बड़ा हादसा हो सकता था।

बता दें कि, देश में महामारी कोरोना वायरस के साए के बीच आये दिन अलग-अलग जगहों पर छोटी-बड़ी अनहोनी व दुर्घटनाएं जैसी खबरें लगातार सामने आ रही हैं। आज सुबह ही महाराष्ट्र में ठाणे रेलवे स्टेशन रोड के प्रभात टॉकीज की कुछ दुकानों में अचानक भीषण आग लगने की खबर आई थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com