छत्तीसगढ़ सीएम का प्लान-रायपुर में बनेगा देश का ‘एविएशन हब’

नई दिल्ली : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को नई दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी से मुलाकात कर रायपुर को एविएशन का हब बनाने का आग्रह किया है।
रायपुर में बनेगा देश का 'एविएशन हब'
रायपुर में बनेगा देश का 'एविएशन हब'Social media
Author:

हाइलाइट्स

  • सीएम भूपेश बघेल ने की केंद्रीय उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी से मुलाकात

  • रायपुर में स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने और कार्गो सुविधा शुरू करने की भी मांग

  • वर्तमान में देश के प्रमुख 11 नगरों से रायपुर का सीधा संपर्क है साथ ही 6 पड़ोसी राज्यों से जुड़ा हुआ है

  • इस संबंध में कार्य प्रगति पर है। नवम्बर-दिसम्बर तक जगदलपुर से विमान सेवा प्रारंभ हो जाएगी

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने शुक्रवार को नई दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी से मुलाकात कर रायपुर को एवीएशन हब बनाने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि, रायपुर भौगोलिक दृष्टि से देश के सभी दिशाओं से जुड़ा हुआ है। मुख्यमंत्री बघेल ने रायपुर में स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय स्तर बनाने और कार्गो सुविधा शुरू करने की भी मांग रखी है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि, वर्तमान में देश के प्रमुख 11 नगरों से रायपुर का सीधा संपर्क है साथ ही 6 पड़ोसी राज्यों से जुड़ा हुआ है और प्रतिदिन 24 उड़ानें रायपुर एयरपोर्ट से संचालित होती हैं। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र से माँग की है कि, रायपुर को एविएशन हब घोषित कर इस हेतु केंद्र सरकार से आवश्यक बजटीय प्रावधान की मांग की जाए।

बिलासपुर-जगदलपुर से नियमित विमान सेवा जल्द

श्री भूपेश बघेल ने कहा कि, रायपुर विमान स्थल देश में एक धुरी की तरह है। यह 6 पड़ोसी राज्यों से जुड़ा है। हाल ही में इसे आधुनिकतम किया गया है। केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री की बात को गंभीरता से सुनते हुए उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने बिलासपुर और जगदलपुर से उड़ान सेवा प्रारंभ किए जाने पर केंद्रीय मंत्री ने बताया किए इस संबंध में कार्य प्रगति पर है। नवम्बर-दिसम्बर तक जगदलपुर से विमान सेवा प्रारंभ हो जाएगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com