चुनाव जीतने की कवायद में आप ने लांच किया 'केजरीवाल गारंटी कार्ड'

आगामी विधानसभा चुनाव 2020 को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लांच किया 10 वादों वाला "गारंटी कार्ड" जानिए क्या खास।
केजरीवाल गारंटी कार्ड
केजरीवाल गारंटी कार्डSocial Media

राज एक्सप्रेस। दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 10 वादों वाला गारंटी कार्ड लांच किया है। जिसे आगामी पांच सालों में चुनाव जीतने के बाद सरकार द्वारा पूरा करने की योजना है। बता दें कि, यह गारंटी कार्ड आप के मेनिफेस्टो से बिल्कुल अलग है। जिसमें दिल्लीवासियों से किए जाने वाले सभी वादों को सूचीबद्ध ढंग से रखा गया है। इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

क्या है गारंटी कार्ड में खास :

इस संबंध में मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि,- इसमें मुख्यत: 10 बिंदुओ को सूचीबद्ध किया गया है जो आगामी सालों में पूरे किए जाएंगे। इसमें से कुछ घोषणाएं फिलहाल चल रही हैं वहीं अन्य घोषणाएं आगामी समय में की जाएगी। साथ ही कहा कि, यह मैनिफेस्टो नहीं है वो बाद में लाया जाएगा। इस कार्ड में पानी, ट्रांसपोर्ट और बिजली जैसे मुद्दों को शामिल किया गया है।

  • प्रत्येक घर में पानी, प्रदूषण मुक्त शहर, महिला सुरक्षा, मुफ्त बिजली (200 यूनिट), भूमिगत केबल, अवैध कॉलोनियों के लिए अधोसंरचना, जहां झुग्गी है वहां घर का निर्माण, सार्वजनिक परिवहन, शिक्षा, स्वच्छ दिल्ली और शौचालय संबंधी वादे किये गए हैं।

  • अगले पांच सालों के लिए दिल्ली के वासियों को स्वच्छ साफ और 24 घंटे पानी की व्यवस्था 20,000 लीटर मुफ्त पानी की सुविधा, साथ ही कहा कि, दिल्ली में बच्चे के जन्म लेने पर 12वीं तक शिक्षा रहेगी मुफ्त, नए स्कूल खोले जाएंगे और व्यवस्था होगी मजबूत।

  • स्वास्थ्य के मुद्दे पर 'दिल्ली के हर परिवार को मुफ्त और अच्छा इलाज देने का किया वादा, मोहल्ला और पॉली क्लीनिक खोले जाएंगे। कहा कि, पूरी दिल्ली में ऐसी व्यवस्था बनाएंगे कि दिल्ली के किसी भी नागरिक को बेहतर से बेहतर सुविधा मिले।'

  • यातायात व्यवस्था में कहा कि, 11000 से ज्यादा बसें सड़कों पर होंगी, 500 से ज्यादा किलोमीटर का मेट्रो रूट बनाया जाएगा। महिलाओं को दी जा रही फ्री बस सेवा रहेगी जारी, छात्रों को भी फ्री ट्रांसपोर्ट मुहैया कराएंगे।

  • प्रदूषण के मुद्दे पर केजरीवाल ने कहा कि 21 करोड़ से ज्यादा पेड़ लगाए जाएंगे, धूल मिट्टी ना उड़े इसलिए वैक्यूम क्लिनिंग कराए जाने की घोषणा, इसी प्रक्रिया में यमुना भी साफ होगी।

  • महिलाओं की सुरक्षा के लिए कहा कि, बस मार्शल की तर्ज पर मोहल्ला मार्शल लगाएंगे ताकि महिलाओं की सुरक्षा हो सके। उन्होंने कहा कि डेढ़ लाख सीसीटीवी लग गए, डेढ़ लाख और लग रहे हैं, हम महिलाओं की सुरक्षा से कोई खिलवाड़ नहीं करेंगे।

घर-घर अभियान चलाने की योजना :

इस संबंध में मुख्य़मंत्री केजरीवाल ने कहा कि, 'केजरीवाल गारंटी कार्ड' के साथ घर-घर जाकर अभियान भी चलाएंगे। जिसमें लोगों को दिल्‍ली सरकार के द्वारा पिछले पांच वर्षों में किए गए काम का लेखाजोखा दिया जाएगा। बता दें कि, सरकार का लक्ष्य 35 लाख घरों तक पहुंचने का है। वहीं, सत्‍तारूढ़ पार्टी का पूरा घोषणापत्र 26 जनवरी के बाद आने की संभावना जताई गई है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com