CM केजरीवाल और CM मान ने 500 आम आदमी क्‍लीनिक का किया उद्घाटन
CM केजरीवाल और CM मान ने 500 आम आदमी क्‍लीनिक का किया उद्घाटनSocial Media

पंजाब में CM अर‍विंद केजरीवाल और CM भगवंत मान ने 500 आम आदमी क्‍लीनिक का किया उद्घाटन

पंजाब में आज दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अर‍विंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने 500 Aam Aadmi Clinic का उद्घाटन किया और कही ये बातें...

पंजाब, भारत। पंजाब में आज एक साथ 500 आम आदमी क्लीनिक की शुरुआत हुई, इस दौरान दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अर‍विंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने 500 Aam Aadmi Clinic का उद्घाटन किया।

आम आदमी क्लीनिक के उद्घाटन के बाद दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अर‍विंद केजरीवाल ने अपने संबोधन में कहा- पंजाब की जनता को बधाई। पंजाब में आज एक साथ 500 आम आदमी क्लीनिक की शुरुआत हो रही है। जब Patiala के गांव के Taxi Driver से पूछा गया कि आपके मुख्यमंत्री कैसा काम कर रहे हैं? Taxi Driver: हमारे मुख्यमंत्री भगवंत मान बेहद ईमानदार हैं, उन्होंने भ्रष्टाचारियों की नाक में दम कर रखा है।

2022 का साल Punjab के राजनैतिक इतिहास में Turning Point माना जायेगा 2022 से पहले Punjab पर कुछ चंद परिवारों का कब्ज़ा था, सब मिले हुए थे 10 महीने पहले आपने कमाल कर दिया आपके Vote की ताकत से आज रंगला Punjab की नींव रखी जा रही है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

उन्‍होंने आगे यह भी कहा- एक और Guarantee देकर जा रहा हूं: मेरी दी हुई सारी गारंटी भगवंत मान साहब 5 साल में पूरी करेंगे। जरा सब्र रखना। आजकल रोज पढ़ने को मिलता है कि पंजाब में कर्मचारियों को पक्का किया जा रहा है। 10 महीने में ही- 15,000+ कर्मचारी पक्के किए गए, 26,000 नौकरियां दी गई, बाकी कच्चे कर्मचारियों को भी पक्का किया जाएगा, बस थोड़ा संयम रखें।

  • Punjab में शिक्षा क्रांति शुरू, 36 सरकारी School के Principal Singapore जा रहे हैं ये वापस आकर अपने Schools में अलग ही Energy से काम करेंगे देखना एक दिन यही Principals और Teachers Schools की काया पलट देंगे।

  • पहले कानून व्यवस्था का बुरा हाल था। चारों तरफ़ Gangsters ही Gangsters थे। सभी को राजनीतिक संरक्षण मिला हुआ था। हमारी सरकार ने आते ही बड़े स्तर पर गैंगस्टर्स का सफ़ाया किया। हम Law & Order में पंजाब को देश का सबसे बेहतर सूबा बनाएंगे।

  • काम कराने के लिए किसी दफ्तर में रिश्वत देने की ज़रूरत नहीं Govt अपना आदमी आपके घर भेजेगी जो आपकी सहूलियत से काम करेगा इस काम में 6000 नौकरी निकलेंगी Ration Delivery में 4000.

  • पंजाबी विदेश में जहां भी जाते हैं, वहां की अर्थव्यवस्था बढ़ा देते हैं सभी पंजाबियों को आमंत्रण है कि आइए हम मिलकर पंजाब को दुनिया का No.1 राज्य बनाए। आप अपने-अपने पिंड में Mohalla Clinic और School बनाने की जिम्मेदारी ले लो। अब यहां ईमानदार सरकार है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com