CM केजरीवाल ने पटपड़गंज में यूजीआर और बीपीएस का उद्घाटन किया
CM केजरीवाल ने पटपड़गंज में यूजीआर और बीपीएस का उद्घाटन कियाSocial Media

दिल्‍ली के CM केजरीवाल ने पटपड़गंज में यूजीआर और बीपीएस का उद्घाटन किया

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज पटपड़गंज में 110 लाख लीटर क्षमता वाले यूजीआर और बीपीएस का उद्घाटन किया। इस माैके पर दिल्‍ली के उप मुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया भी मौजूद रहे।

दिल्‍ली, भारत। दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज रविवार को पटपड़गंज में 110 लाख लीटर क्षमता वाले यूजीआर और बूस्टर पम्पिंग स्टेशन (बीपीएस) का उद्घाटन किया। इस माैके पर दिल्‍ली के उप मुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया भी मौजूद रहे।

Patparganj की पानी की समस्याएं नए UGR से ख़त्म :

यूजीआर और बीपीएस के उद्घाटन के दौरान मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अपना संबोधन दिया। उप मुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा- शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य, बिजली से लेकर पानी के क्षेत्र में किये कामों पर केजरीवाल जी का नाम देशभर में हैं जब देश के लोग कहते हैं अरविंद केजरीवाल जी ने शिक्षा में अच्छा काम किया है, Delhi में Free बिजली मिलती है ये सुनकर हमें दिल्लीवाला होने पर गर्व होता है। Patparganj की पानी की समस्याएं नए UGR से ख़त्म, पूरे पटपड़गंज में पानी के Pressure और Supply में दिक़्क़त थी Engineers ने बताया कि Trilokpuri से आते-आते Pressure ख़त्म हो जाता है Ganga Water Sonia Vihar से लाने के लिए 4km Line बिछी, DJB की ज़मीन पर नया UGR बना।

तो वहीं, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा- Patparganj के लोगों को बधाई! पानी के Pressure और Supply की बड़ी दिक्कत का आज समाधान हुआ नए UGR से 1 Lakh लोगों की ज़िंदगी इस UGR से बेहतर होगी! 2015: 861 MGD पानी बनता था।2023: 990 MGD पानी बनता है, 3 New Water Treatment Plant बनाए-

  • Dwarka: 50 MGD

  • Bawana: 20 MGD

  • Okhla: 20 MGD

Nangloi में Recycling Plant 500 बड़े Tube Well 2250km Pipeline बिछाई जिसके बाद 30 Lakh लोगों को पानी मिलना शुरू हो जाएगा। 1997 में आबादी—80 Lakh, पानी की Requirement तय की गई—800/850 MGD. 2023 में आबादी—2.5 Cr. लेकिन Delhi को मिलने वाला पानी नहीं बढ़ाया हमारी केंद्र से Appeal 1300 MGD Water दे दो, मैं दिल्ली वालों को 24x7 पानी दे दूंगा साथ ही साथ हम अपने प्रयास जारी रखेंगे।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

आगे CM अरविंद केजरीवाल ने यह भी कहा कि, "DJB में Meter Reading और पानी के Bills बनाने को लेकर समस्या आई है। आप चिंता मत करना, जिनके पानी के बिल ठीक आए हैं, वो भर दें और जिनके बिल ठीक नहीं आए हैं, वो थोड़ा इंतज़ार कर लें। हम पानी के बिल ठीक करने के लिए जल्द ही एक योजना लाने जा रहे हैं।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com