CM केजरीवाल आज शाम AAP विधायकों और पार्षदों के साथ करेंगे बैठक
CM केजरीवाल आज शाम AAP विधायकों और पार्षदों के साथ करेंगे बैठकSocial Media

CM अरविंद केजरीवाल आज शाम AAP विधायकों और पार्षदों के साथ करेंगे बैठक, इस मुद्दे पर होगी चर्चा

दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल की सरकार मुश्किल वक्त से गुजर रही है। ऐसे में दिल्ली के सियासी हालात पर चर्चा करने के लिए अरविंद केजरीवाल पार्टी विधायकों और पार्षदों के साथ बैठक करने वाले हैं।

नई दिल्ली, भारत। इस समय दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की सरकार मुश्किल वक्त से गुजर रही है। ऐसे में दिल्ली के सियासी हालात पर चर्चा करने के लिए आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पार्टी विधायकों और पार्षदों के साथ बैठक करने वाले हैं। इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा की जायेगी।

बता दें कि, दिल्ली के मुख्यमंत्री आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा बुलाई गई, इस बैठक में पार्टी की आगे की रणनीति और विपक्ष के सवालों से निपटने की रणनीति भी तैयार हो सकती है। बताया जा रहा है कि, इस बैठक में मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर चर्चा होगी।

शाम 4 बजे होगी बैठक:

जानकारी के लिए बता दें कि, दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास पर आज बुधवार की शाम 4 बजे होने वाली बैठक में आम आदमी पार्टी के विधायक और पार्षद शामिल होंगे। इस बैठक में दिल्ली के सियासी हालात पर चर्चा होगी। बता दें, दिल्ली की कथित आबकारी नीति घोटाले के मामले में गिरफ्तार किए डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co