मोहाली में ब्लास्ट करने वाले बख्शें नहीं जाएंगे, CM मान-CM केजरीवाल ने किया सख्त सज़ा का वादा
पंजाब, भारत। पंजाब के मोहाली स्थित पुलिस इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर की बिल्डिंग में जोरदार धमाके के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान एक्शन में है और आज उन्होंने इस मामले पर DGP समेत सभी बड़े अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री आवास पर बैठक की।
बैठक के बाद CM भगवंत मान का बयान :
बैठक के बाद पंजाब के CM भगवंत मान का बयान भी आया, जिसमें उन्होंने कहा- कल रात मोहाली में जो घटना हुई है, इस संबंध में मैंने DGP साहब और इंटेलिजेंस के अधिकारियों के साथ बैठक ली है। कुछ गिरफ़्तारियां हो गई हैं, कुछ और हो जाएंगी। मामले की जड़ तक पहुंचेंगे। जिसने भी पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश की है, वो बख़्शा नहीं जाएगा।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आगे यह भी कहा है कि, ''लगातार काफी लंबे समय से पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश होती रही हैं। परन्तु पंजाब का भाईचारा इतना मज़बूत है कि उनकी कोशिशों के बावजूद वे अपने इरादों में सफल नहीं हो पाते हैं।''
CM केजरीवाल ने भी किया सख्त सज़ा का वादा :
तो वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी मोहाली ब्लास्ट की घटना पर सख्त सज़ा का वादा किया है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट साझा कर लिखा- मोहाली ब्लास्ट उन लोगों की कायराना हरकत है जो पंजाब की शांति भंग करना चाहते हैं। आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार उन लोगों के मंसूबे पूरे नहीं होने देगी। पंजाब के सब लोगों के साथ मिलके हर हालत में शांति क़ायम रखी जाएगी और दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा दिलवाई जाएगी।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।