गुजरात में 31 मार्च से बिजली बिल 0 को लेकर CM मान का बड़ा ऐलान
गुजरात में 31 मार्च से बिजली बिल 0 को लेकर CM मान का बड़ा ऐलानSocial Media

गुजरात में 31 मार्च से बिजली बिल 0 को लेकर CM भगवंत मान का बड़ा ऐलान

गुजरात में पंजाब के मुख्‍यमंत्री सरदार भगवंत सिंह मान ने आज महत्वपूर्ण प्रेस कांफ्रेंस कर गुजरात के लोगों के सामने 25,000 ZERO बिजली के बिल रखे और कही ये बातें...

गुजरात, भारत। गुजरात में आज बुधवार को पंजाब के मुख्‍यमंत्री सरदार भगवंत सिंह मान ने महत्वपूर्ण प्रेस कांफ्रेंस की।

इस दौरान CM भगवंत सिंह मान ने गुजरात के लोगों के सामने 25,000 ZERO बिजली के बिल रखे और बताया, पंजाब में 75 लाख बिजली Connection, 61 लाख लोगों का बिजली Bill Zero आया, जनवरी में 71 लाख लोगों का बिल 0 आएगा, गुजरात में भी 31 मार्च से बिजली बिल Zero आएंगे, हम जो कहते हैं, वो करके दिखाते हैं।

आगे उन्‍होंने कहा- हमने कहा था Punjab में Mohalla Clinics बनाएंगे 100 Mohalla Clinic सुचारू रूप से चल रहे हैं, लाखों लोग Free इलाज करवा रहे हैं 26 जनवरी से पहले, 500 और बना देंगे—Central Govt की Committee ने Check किया और संतुष्ट हुए कि अच्छा काम चल रहा है।

हमने MLAs की Pension बंद कर दी, जितनी बार बनते, उतनी बार ₹60000 और बढ़ जाती कई MLA को हारने में फ़ायदा था, Pension ज्यादा, Salary कम करोड़ों ₹ बचा, उसको हम ऐसे Use कर रहे हैं: 16 Medical College बना रहे हैं, 25 हो जाएंगे—बच्चों को Ukraine नहीं जाना पड़ेगा।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान

  • Gujarat में Highway से उतरते ही BJP Model शुरू हो जाता है मैंने सड़क में गड्ढे तो देखे, लेकिन गड्ढों में सड़क पहली बार देखी। एक जगह BJP का MLA था, एक युवा ने बताया कि MLA जीतने के बाद वहां आना तो दूर, Vote मांगने भी नहीं आते BJP ने जनता को लावारिस छोड़ रखा है।।

  • हमने Punjab में Old Pension Scheme (OPS) की Guarantee दी थी। हमने 'ओल्ड पेंशन स्कीम' का Notification जारी कर दिया है। हमने अपनी गारंटी पूरी की।

  • Punjab में Congress Govt में मंत्री था। Vigilance को 1 Crore देने आया कि उसका नाम जांच से निकाल दो, विजिलेंस ने पकड़ लिया घर की तलाशी में Notes गिनने की 2 Machines मिली! इन्हीं भ्रष्टाचारियों से पैसा निकाल कर ख़ज़ाने में, ख़ज़ाने से निकाल कर Public को देना।

  • 6.5 Crore गुजराती परिवर्तन के लिए तैयार हैं, जो माहौल मैंने Gujarat में देखा, हुबहू Punjab में था—लोग खुद घर से बाहर आते थे, हाथ मिलाते थे जनता महंगाई और बेरोज़गारी की चक्की पीस रही है—इस बार झाड़ू चलाएगी ये AAP है: सर्वे में नहीं आती सरकार में आती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com