CM धामी
CM धामीSocial Media

हम अनेक क्षेत्रों में अमृत महोत्‍सव मना रहे हैं। बीते 8 सालो में अनेक योजनाएं पूरी हुई: CM धामी

उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने कहा- प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश में नई कार्य संस्कृति सामने आई है। आज भारत की पूरे विश्व में पहचान बन रही है।

उत्‍तराखंड, भारत। उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने आज शनिवार को आजादी का अमृत महोत्सव अन्तर्गत ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित 'उज्ज्वल भारत-उज्ज्वल भविष्य- पॉवर @ 2047 कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश में नई कार्य संस्कृति सामने आई :

इस दौरान उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने कहा- हम अनेक क्षेत्र में अमृत महोत्‍सव मना रहे हैं। बीते आठ साल में अनेक योजनाएं पूरी हुई हैं। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश में नई कार्य संस्कृति सामने आई है। आज भारत की पूरे विश्व में पहचान बन रही है। पहले हम कल्पना करते थे कि हमारा भारत संपूर्ण विश्व की लीडरशिप करेगा, अब ये सपना साकार हो रहा है।

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जो काम हुए हैं वो सभी देश की गरीब जनता को समर्पित रहे हैं, उसी कड़ी में आज उज्ज्वल भारत उज्जवल भविष्य-पॉवर @ 2047 मनाया जा रहा है। कोरोनाकाल में पूरे विश्व की अर्थव्यवस्था गड़बड़ा गई थी। ऐसे समय में भी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में और उनके प्रबंधन में भारत ने कोरोना पर पूरे तरीके से नियंत्रण किया साथ ही अन्य देशों को भी वैक्सीन की सप्लाई की।

उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी

  • पूरे देश में कोविड की बूस्टर डोज लगने का काम शुरू हो गया है। 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को मुफ्त में ये डोज लगाई जा रही है। इसके लिए मैं प्रधानमंत्री जी का आभार व्यक्त करता हूं।

  • राज्य गठन के समय ऊर्जा और पर्यटन राज्य निर्माण की मूल अवधारणा में शामिल था। जिसको लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं। 2025 तक प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए सबकी सहभागिता जरूरी है।

  • अभी हमें बहुत काम करना है। पिछले दिनों बिजली का संकट था, उसके बाद भी हमने तय किया कि लोगों को बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करें। हमारी पहली प्राथमिकता है कि देवतुल्य जनता को किसी भी तरह की परेशानी न हो।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com