राजस्‍थान के जयपुर में कांग्रेस ने शहीद किसानों की याद में मनाया किसान विजय दिवस

राजस्‍थान के जयपुर में आज किसान आंदोलन में शहीदों को श्रद्धांजलि एवं सत्याग्रहियों के सम्मान में प्रदेश कांग्रेस ने किसान विजय दिवस मनाया, इस कार्यक्रम में CM गहलोत ने अपने संबोधन में कहा...
कांग्रेस ने शहीद किसानों की याद में मनाया किसान विजय दिवस
कांग्रेस ने शहीद किसानों की याद में मनाया किसान विजय दिवसSocial Media

राजस्‍थान, भारत। मोदी सरकार द्वारा तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों को निरस्त करने की घोषणा के बाद देशभर में खुशी को माहौल है, ऐसे में कांग्रेस द्वारा आज शनिवार को ''किसान विजय दिवस'' मनाने का फैसला किया, जिसके चलते राजस्‍थान के जयपुर में किसान आंदोलन में शहीदों को श्रद्धांजलि एवं सत्याग्रहियों के सम्मान में किसान विजय दिवस कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

आंदोलन में शहीद सत्याग्रहियों को दी श्रद्धांजलि :

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जयपुर में आयोजित “किसान विजय दिवस” कार्यक्रम में मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत भी उपस्थित रहे। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस ने शहीद किसानों के याद में जयपुर में “किसान विजय दिवस” मनाकर नमन किया एवं मोदी सरकार के अन्याय एवं अत्याचारों के विरुद्ध 21वीं सदी के सबसे बड़े किसान आंदोलन में शहीद हुए 700 सत्याग्रहियों को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि दी।

अन्नदाता के संघर्ष के सम्मान में किसान विजय दिवस का आह्वान :

किसान विजय दिवस कार्यक्रम में राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने संबोधन कहा- मैं हम सभी की ओर से हमारे किसानों को सलाम करता हूं, कितनी तकलीफ पाकर उन्होंने संघर्ष किया। ये उनके संघर्ष की, उनके धैर्य की और आत्मविश्वास की जीत है। मैं किसान आंदोलन में शहादत देने वाले सभी किसानों को नमन करता हूं। विजय दिवस के रूप में हम बैठे हैं, आज जिसके लिए AICC ने अन्नदाता के संघर्ष के सम्मान में किसान विजय दिवस का आह्वान किया पूरे देश में,क्योंकि यह वास्तव में ऐतिहासिक क्षण है,देश के इतिहास के पन्नों पर लिखा जाएगा कि एक सरकार ऐसी भी आई थी जिसमें प्रधानमंत्री को देश से माफी मांगनी पड़ी।

बता दें कि, कृषि कानूनों को वापस लिए जाने के फैसले के बाद अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव के.सी. वेणुगोपाल द्वारा बीते दिन यानी शुक्रवार को सभी राज्य सरकारों को पत्र लिखकर कहा था कि, तीन केंद्रीय कृषि कानूनों को वापस लेने के बाद पार्टी द्वारा शनिवार को पूरे देश में 'किसान विजय दिवस' मनाया जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co