राजस्थान: CM गहलोत ने उदयपुर को दी बड़ी सौगात एवं सर्किट हाउस में आगंतुकों से मिले
राजस्थान, भारत। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज गुरूवार को आरएनटी मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम (उदयपुर) में रवीन्द्रनाथ टैगोर आयुर्विज्ञान महाविद्यालय के संलग्न चिकित्सालय में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल हुए।
उदयपुर को दी बड़ी सौगात :
इस दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज उदयपुर को 45 करोड़ रुपयों से अधिक की बड़ी सौगातें दी है।
बर्ड पार्क का किया लोकार्पण :
तो वहीं, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज अपने उदयपुर के दौरे के दौरान उदयपुर के गुलाब बाग भी पहुंचे, यहां पर उन्होंने महात्मा गांधी जी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की एवं बर्ड पार्क का लोकार्पण किया।
हेल्थ और एजुकेशन राजस्थान सरकार की प्राथमिकता :
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा- हेल्थ और एजुकेशन राजस्थान सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि हमने प्रदेश के पीएचसी, सीएचसी और जिला अस्पतालों में फ्री इलाज, फ्री जांच की सुविधा शुरू कर दी है। देश में राजस्थान ऐसा पहला राज्य है जो अपने नागरिकों को सोशल सिक्योरिटी दे रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चाहिए कि हेल्थ के मामले में राजस्थान मॉडल को पूरे देश में लागू करे।
उदयपुर में पैंथर रेस्क्यू सेंटर स्थापित किया जाएगा :
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह भी बताया- उदयपुर जिले का 31% भूभाग वन क्षेत्र में है। ग्रीष्म ऋतु में वन क्षेत्र में आग की घटनाएं होती हैं जिनमें वन क्षेत्र एवं वन्यजीवों को नुकसान होता है। इसकी रोकथाम के लिए वनकर्मियों को आधुनिक उपकरण उपलब्ध करवाए जाएंगे एवं प्रशिक्षण दिलवाया जाएगा। उदयपुर जिले में पैंथर्स की बड़ी संख्या है जो कई बार आबादी क्षेत्र में भी आ जाते हैं। पैंथर्स के संरक्षण के लिए उदयपुर में पैंथर रेस्क्यू सेंटर स्थापित किया जाएगा।
आगंतुकों से मिले CM गहलोत :
तो वहीं, उदयपुर सर्किट हाउस में मिलने आए आगंतुकों से भी CM गहलाेत मिले और लोगों की समस्याएं सुनी तथा अधिकारियों को उनके समाधान के निर्देश दिए है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।