CM गहलोत के नए मंत्रियों ने ली शपथ
CM गहलोत के नए मंत्रियों ने ली शपथSocial Media

राजस्‍थान के जयपुर में राजभवन में शपथ समारोह: CM गहलोत के नए मंत्रियों ने ली शपथ

राजस्‍थान के जयपुर में राजभवन में शपथ समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें इन नए मंत्रियों ने मंत्री पद एवं कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की।

राजस्थान, भारत। कांग्रेस शासित राज्‍य राजस्‍थान में कई महीनों से देखी जा रही सियासी हलचल के बाद अब राजस्थान में गहलोत सरकार की कैबिनेट के पुनर्गठन की घड़ी आ ही गई और आज रविवार को जयपुर में राजभवन में शपथ समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें नए मंत्रियों ने शपथ ली।

राज्यपाल ने मंत्रियों को मंत्री पद की दिलाई शपथ :

राजस्थान के जयपुर में राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहुंचे। इस दौरान राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजभवन में इन मंत्रियों को मंत्री पद, कैबिनेट मंत्री और राज्यमंत्री पद की शपथ दिलाई।

  • हेमाराम चौधरी, महेंद्रजीत सिंह मा​लविया, रामलाल जाट और महेश जोशी ने मंत्री पद की शपथ ग्रहण की।

  • विश्वेंद्र सिंह, रमेश मीणा, ममता भूपेश, भजन लाल जाटव ने राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में राजस्थान के कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की।

  • बृजेंद्र सिंह ओला, मुरारी लाल मीणा, राजेंद्र गुड्डा और ज़ाहिदा खान ने राजस्थान के राज्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की।

इस दौरान आज कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने बताया- कल राजस्थान के कैबिनेट का पुनर्गठन हुआ था। आज प्रदेश के राज्यपाल नए मंत्रियों को शपथ दिलाएंगे। मुझे खुशी है कि कांग्रेस पार्टी, सोनिया गांधी और प्रदेश की सरकार ने जो कुछ कमियां थीं, उसे पूरा किया है। नई कैबिनेट में 4 दलित मंत्रियों को जगह दी गई है। हमारी पार्टी चाहती है कि दलित, उपेक्षित, पिछड़े लोगों का प्रतिनिधित्व हर जगह होना चाहिए। काफी समय से हमारी सरकार में दलितों का प्रतिनिधित्व नहीं था अब भरपाई की है। आदिवासियों का भी प्रतिनिधित्व बढ़ाया गया।

बता दें कि, राजस्थान की गहलोत सरकार के 11 कैबिनेट और 4 नए राज्यमंत्री ने शपथ ली। इस दौरान पायलट खेमे से 4 मंत्री बने हैं। 3 राज्यमंत्रियों को प्रमोटकर कैबिनेट मंत्री बनाया है और मंत्री परिषद में तीन महिलाओं को जगह दी गई है। तो वहीं, गहलोत सरकार के इन 3 कद्दावर मंत्रियों शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा, राजस्व मंत्री हरीश चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा के इस्तीफे के बाद राजस्थान मंत्रिमंडल का पुनर्गठन हुआ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com