गोवा के लिए CM केजरीवाल ने 13 सूत्री एजेंडा तैयार
गोवा के लिए CM केजरीवाल ने 13 सूत्री एजेंडा तैयारSocial Media

गोवा के लिए CM केजरीवाल ने 13 सूत्री एजेंडा तैयार कर कहा- इस बार आएगा असली बदलाव

गोवा में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गोवा के लिए 13 सूत्री एजेंडा तैयार किया है। इस दौरान उन्‍होंने राज्‍य के ल‍िए यह बड़े ऐलान किए हैं...

गोवा, भारत। गोवा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज रविवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्‍ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज गोवा पहुंचे, यहां उन्‍होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गोवा के लिए 13 सूत्री एजेंडा तैयार कर राज्‍य के ल‍िए कई बड़े ऐलान किए हैं।

इस बार असली बदलाव आएगा :

गोवा में दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP नेता अरविंद केजरीवाल ने राज्य में AAP की सरकार बनने पर रोजगार, बेरोजगारी भत्ता, खेती की समस्याओं समेत यह ऐलान किया है। साथ ही उन्‍होंने कहा- 14 फरवरी को चुनाव है और गोवा के लोग बहुत एक्साइटेड है उन्हें लग रहा है इस बार असली बदलाव आएगा। पहले जनता के पास ऑप्शन नहीं था, एक बार बीजेपी और एक बार कांग्रेस आ रही थी लोग इससे तंग आ चुके और अब वो बदलाव चाहते हैं।

हमने गोवा के लिए 13 एजेंडा तैयार किया है- गोवा में हम सबको रोजगार देंगे और जिनको नहीं मिलेगा उनको 3,000 महीना बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। हमारी सरकार बनने के 6 महीने में माइनिंग शुरू होगी। हम शिक्षा व्यवस्था ठीक करेंगे और सबको अच्छी स्वास्थ्य सुविधा दी जाएगी।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

गोवा के लिए CM अरविंद केजरीवाल के 13 सूत्री एजेंडे-

  • राज्य में AAP की सरकार बनने पर हर किसी को रोजगार द‍िया जाएगा और अगर नहीं दे पाए तो सबको 3 हजार रुपये का बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा।

  • 18 साल से अधिक आयु की महिलाओं को 1,000 रुपये दिए जाएंगे।

  • खेती की समस्याओं को किसानों के साथ बैठकर समाधान निकाला जाएगा।

  • पर्यटन क्षेत्र को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप विकसित किया जाएगा।

  • 24 घंटे फ्री में बिजली और पानी दिया जाएगा।

  • सड़कें ठीक की जाएगी।

  • अगर हमारी सरकार सत्ता में आती है तो हम छह माह के भीतर ही जमीनी अधिकार पर काम करेंगे।

  • बेरोजगार लोगों को भत्ता देने का काम भी जोर-शोर से किया जाएगा।

  • हम खदानों को लेकर यहां पर काम करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com