दिल्ली CM केजरीवाल की केंद्र से मुफ्त कोरोना टीकाकरण की अपील

दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को केंद्र सरकार से कोरोना की वैक्सीन के टीकाकरण से जुड़ी अपील की है।
CM Kejriwal appeals to Center  Government for free corona vaccination
CM Kejriwal appeals to Center Government for free corona vaccinationSyed Dabeer Hussain - RE

राज एक्सप्रेस। पूरी दुनिया पहले ही बुरी तरह से कोविड-19 की चपेट में आ चुकी थी। वहीं, ब्रिटेन में कोरोना के नए स्ट्रेन मिलने से और खलबली मची हुई है। अब तो, भारत में भी कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन अपने पैर पसार रहा है। हालांकि, खुशी की बात यह है कि भारतवासियों का कोरोना की वैक्सीन के इंतजार अब खत्म हो चला है। लेकिन इसी बीच भारतवासियों को कोरोना की वैक्सीन की कीमत को लेकर डर सता रहा है। वहीं, इस बात को मद्देनजर रखते हुए दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को केंद्र सरकार से कोरोना की वैक्सीन के टीकाकरण से जुड़ी अपील की है।

CM केजरीवाल की अपील :

दरअसल, भारत में कोरोना के नए स्ट्रेन सहित नॉर्मल कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं ऐसे में वैक्सीन आना किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है, लेकिन इतनी बड़ी खुशखबरी के बीच लोगों को वैक्सीन की कीमत को लेकर डर सता रहा है कि, क्या पता इस कोरोना की वैक्सीन लगवाने के लिए कितनी मोटी रकम चुकानी होगी। वहीं, लोगों के इसी डर को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से कोरोना वैक्सीन के मुफ्त टीकाकरण की अपील की। उन्होंने केंद्र से सभी लोगों को कोविड-19 का टीका मुफ्त लगाने की अपील करते हुए अपने ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने लिखा कि,

कोरोना सदी की सबसे बड़ी महामारी है। अपने लोगों को इस से सुरक्षित करना बेहद ज़रूरी है। मेरा केंद्र सरकार से निवेदन है कि करोना की वैक्सीन सभी देशवासियों को मुफ़्त लगवायी जाए। इस पर होने वाला खर्च ढेरों भारतीयों की जान बचाने में सहायक होगा।
अरविंद केजरीवाल, दिल्ली के मुख्य मंत्री

विपक्ष उठा रहा कोवैक्सीन पर सवाल :

देश में अब कोरोना वैक्सीन आ चुकी है। इतना ही नहीं पीएम मोदी ने टीकाकरण की तारीख का भी ऐलान कर दिया है। इसी बीच जहां, दिल्ली सरकार ने इसे भारतवासियों को मुफ्त में मुहैया करने की मांग की है। वहीं, देश की विपक्ष पार्टी कांग्रेस 'कोवैक्सीन' वैक्सीन पर सवाल उठा रही है। बता दें, कांग्रेस नेता शशि थरूर ने ट्वीट कर कहा था कि,

''कोवैक्सीन का अभी तक तीसरे चरण का परीक्षण नहीं हुआ है। स्वीकृति समय से पहले मिली है और यह खतरनाक हो सकती है। डॉ. हर्षवर्धन को स्पष्ट करना चाहिए। पूर्ण परीक्षण समाप्त होने तक इसके उपयोग से बचा जाना चाहिए था। इस दौरान भारत एस्ट्राजेनेका वैक्सीन के साथ अभियान शुरू कर सकता है।"
शशि थरूर, कांग्रेस नेता

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com