दिल्ली मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल
दिल्ली मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवालSocial Media

CM केजरीवाल ने मरकज पर कहा- जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई होगी

कोरोना के चलते दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज पर मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कहा- इसके लिए चाहे अधिकारी हो या कोई और सब पर सख्त कार्रवाई होगी।

राज एक्सप्रेस। देशभर में कोरोना संकट में चलते दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज का कोरोना सामने आने के बाद हड़कंप मचा है। इस पूरे मामले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि, हम इस पूरी घटना की निंदा करते हैं और कहा कि जब सारे मंदिर और मस्जिद बंद हैं तो फिर ऐसी हरकत क्यों हुई।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि मरकज में 12-13 मार्च के आसपास देश-विदेश से लोग एकत्रित हुए थे। इनमें काफी लोग चले गए और कुछ रुक गए। उन्होंने बताया कि फिलहाल मरकज से 1548 लोगों को निकाला गया है। इनमें से 441 लोगों में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं इन्हें अस्पताल भेजा गया है और उनका टेस्ट हो रहा है। सीएम केजरीवाल ने बताया कि 1107 लोग जिनमें किसी प्रकार को कोई लक्षण नहीं पाया गया उन्हें क्वारन्टीन में भेज दिया गया है। कोरोना टेस्ट में 24 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्हें भर्ती कराया गया है। सर्दी-जुकाम से पीड़ित 86 लोगों की हालत स्थिर है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दुनिया भर में लोग मर रहे हैं और ऐसे में हम लोग ऐसी गैर जिम्मेदाराना हरकत कर रहे हैं कि लोग एकत्रित हो रहे हैं। सारे धार्मिक स्थल खाली पड़े हैं। ऐसे में इतनी बड़ी गैदरिंग करना बिल्कुल गलत था। यहां से बहुत सारे लोग निकल कर देश के अलग-अलग हिस्सों में पहुंच गए और किन-किन लोगों को इससे नुकसान पहुंच चुका होगा, यह सोचकर भी डर लग रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि, जो लोग भी इसके लिए जिम्मेदार हैं, उन पर कार्रवाई होगी। दिल्ली सरकार ने इस केस में जिम्मेदारी लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए उपराज्यपाल को पत्र लिखा है। जो भी जिम्मेदार होगा उन पर सख्त कार्रवाई होगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com