CM बनर्जी की विपक्षी दलों संग बैठक
CM बनर्जी की विपक्षी दलों संग बैठक Social Media

CM बनर्जी की विपक्षी दलों संग बैठक, जानें राष्ट्रपति चुनाव के लिए किसके नाम का रखा प्रस्‍ताव

पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी द्वारा राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बुलाई गई विपक्षी दलों की बैठक में किसके नाम का प्रस्‍ताव रखा एवं नेताओं ने क्‍या रिएक्‍शन दिया यहां जानें...

पश्चिम बंगा, भारत। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज बुधवार को कान्स्टीट्यूशन क्लब आफ इंडिया में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर 16 विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक बुलाई, जिसमें विपक्ष के प्रत्याशी को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान बैठक में कई दलों के नेताओं ने शिरकत की।

राष्ट्रपति पद के लिए इनके नाम का रखा प्रस्‍ताव :

बैठक को लेकर सूत्रों के हवाले से यह पता चला है कि, ''ममता बनर्जी ने राष्ट्रपति पद के लिए गोपाल कृष्ण गांधी, फारूक अब्दुल्ला के नाम का प्रस्ताव रखा। इस विषय पर कोई ठोस रणनीति बनाने और राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का नाम तक करने के लिए एक सप्ताह के अंदर विपक्षी दलों की एक बार फिर बैठक होगी।'' तो वहीं, एनसीपी नेता शरद पवार ने ममता बनर्जी के विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के प्रस्ताव को ठुकराते हुए कहा, ''अभी वह सक्रिय राजनीति में रहना चाहते हैं।''

बैठक के बाद नेताओं का रिएक्‍शन-

आज विपक्ष के नेताओं की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में तय किया गया कि शरद पवार ममता बनर्जी और मलिकार्जुन खड़गे सभी विपक्षी दलों के नेताओं के साथ आम सहमति बनाने के लिए बात करेंगे

पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी

विपक्षी नेताओं ने राष्ट्रपति चुनाव में एक आम उम्मीदवार को उतारने के लिए एक प्रस्ताव अपनाया है। उम्मीदवार जो वास्तव में संविधान के संरक्षक के रूप में काम कर सकता है और मोदी सरकार को भारतीय लोकतंत्र और भारत के सामाजिक ताने-बाने को और नुकसान पहुंचाने से रोक सकता है

सुधींद्र कुलकर्णी

बैठक में तय किया गया है कि एक हफ्ते बाद विपक्षी दलों के नेताओं की फिर बैठक होगी। उनमें राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम पर सहमति होगी। फिलहाल बैठक में शरद पवार के नाम पर चर्चा हुई, लेकिन पवार उम्मीदवार बनने के लिए तैयार नहीं हैं।

एनसीपी नेता सुभाष देसाई

मिली जानकारी के अनुसार, राष्ट्रपति चुनाव से पहले ममता बनर्जी द्वारा विपक्षी नेताओं की बुलाई गई बैठक में 17 पार्टियों- TMC, कांग्रेस, CPI, सीपीआई(एम), सीपीआईएमएल, आरएसपी, शिवसेना, NCP, RJD, एसपी, नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी, JD(S), डीएमके, आरएलडी, आईयूएमएल और JMM के नेता ने भाग लिया।

18 जुलाई राष्ट्रपति चुनाव :

बता दें कि, राष्ट्रपति चुनाव 2022 की तारीखों का चुनाव आयोग की और से ऐलान किया जा चुका है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के मुताबिक, 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान होगा। इसके अलावा 29 जून नॉमिनेशन की अंतिम तारीख रहेगी एवं 18 जुलाई को मतदान होने के बाद मतगणना के लिए 21 जुलाई की तारीख फाइनल की गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com