गोवा दौरे पर जाएंगी ममता बनर्जी- चुनाव की तैयारी में TMC
गोवा दौरे पर जाएंगी ममता बनर्जी- चुनाव की तैयारी में TMCSocial Media

गोवा दौरे पर जाएंगी ममता बनर्जी- चुनाव की तैयारी में TMC

गोवा चुनाव की तैयारी में TMC एवं 28 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी गोवा जाने का फैसला किया है।

गोवा, भारत। गोवा में होने वाले चुनाव की तै‍यारियों को लेकर तृणमूल कांग्रेस (TMC) की तैयारी शुरू हो गई और इस दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी गोवा दौरे पर जाने का फैसला किया है।

28 अक्टूबर को गोवा जाएंगी CM ममता बनर्जी :

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी द्वारा आज शनिवार को ही इस बारे में घोषणा की और राज्य में नई सरकार बनाने का दावा किया है। उन्‍होंने आज सुबह ही जानकारी देते हुुए बताया कि, ''वह 28 अक्टूबर को गोवा पहुंचेंगी।'' तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने ट्वीट कर लिखा- जैसा कि मैं 28 तारीख को अपनी पहली गोवा यात्रा की तैयारी कर रही हूं, मैं सभी व्यक्तियों, संगठनों और राजनीतिक दलों से भाजपा और उनके विभाजनकारी एजेंडे को हराने के लिए एकजुट होने का आह्वान करती हूं। गोवा के लोगों ने पिछले 10 वर्षो में काफी कुछ झेला है।

एक साथ, हम एक नई सरकार बनाकर गोवा के लिए एक नई सुबह की शुरुआत करेंगे जो वास्तव में गोवा के लोगों की सरकार होगी और उनकी आकांक्षाओं को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध होगी।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

बता दें कि, अगले साल 2022 में कुछ राज्‍यों में विधानसभा चुनाव होने है, जिसके चलते नेताओं का चुनावी राज्‍यों के दौरे पर जाने का सिलसिला चल रहा है। तो वहीं, मुख्यमंत्री का दौरा लगभग एक महीने पहले हुआ है, जब उनकी पार्टी तटीय राज्य में राजनीतिक आधार पर काम कर रही है, जहां 2022 की शुरुआत में चुनाव होने हैं। पार्टी सूत्रों ने संकेत दिया कि, ममता बनर्जी की गोवा दौरे के दौरान कुछ हाई प्रोफाइल के शामिल होने की उम्मीद है। एक अन्य निर्दलीय विधायक प्रसाद गांवकर ने भी तृणमूल कांग्रेस को समर्थन व्यक्त किया है, जबकि वह हर वर्ग के लोगों को बड़ी संख्या में शामिल कर रही हैं। उनके राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर के नेतृत्व में इंडियन-पॉलिटिकल एक्शन कमिटि की एक टीम लगभग 2 महीने से गोवा में डेरा डाले हुए है, तृणमूल कांग्रेस के लिए जमीनी कार्य तैयार कर रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co