उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामीSocial Media

शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने भक्त दर्शन जी के कामों को आगे बढ़ाने का जो कार्य किया वह प्रशंसनीय है: CM धामी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सोमवार को भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जयहरीखाल में आयोजित स्वर्ण जयंती समारोह को संबोधित किया।

उत्तराखंड, भारत। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सोमवार को भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जयहरीखाल में आयोजित स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल हुए।

महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह को CM धामी ने किया संबोधित :

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जयहरीखाल में आयोजित स्वर्ण जयंती समारोह को संबोधित भी किया। इस दौरान उन्‍होंने अपने संबोधन में कहा- विद्या एक ऐसी चीज है जो बिना गुरु के प्राप्त नहीं हो सकती है। गुरु ही मानव जीवन को प्रकाश एवं उन्नति से आलोकित करने का कार्य करता है। आज इस अवसर पर मैं माननीय भक्त दर्शन जी को नमन करता हूं। इस महाविद्यालय के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने भक्त दर्शन जी के कामों को आगे बढ़ाने का जो कार्य किया है वह प्रशंसनीय है।

इस महाविद्यालय से निकले हुए विद्यार्थियों ने हमेशा समाज को आगे बढ़ाने का कार्य किया है, सेना, पुलिस प्रशासन में अद्वितीय कार्य करने वाले अनेक विद्यार्थी यहाँ से निकले हैं।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

तो वहीं, स्वर्ण जयंती समारोह के दौरान उन्‍होंने यह बात भी कही कि, ''माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आज देश के अंदर संस्कृति के संरक्षण का ऐतिहासिक कार्य किया जा रहा है।''

CM पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली के उपराज्यपाल को धन्यवाद दिया :

तो वहीं, इससे पहले आज दिल्ली के उपराज्यपाल ने 2012 में छावला गैंगरेप-हत्या मामले में 3 आरोपियों को बरी करने के SC के फैसले के खिलाफ SC में एक समीक्षा याचिका दायर करने की मंजूरी दी है। ऐसे में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना को धन्यवाद देते हुए कहा- मैं दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना को धन्यवाद करना चाहता हूं, उन्होंने उत्तराखंड की बेटी के न्याय के लिए आगे का मार्ग प्रशस्त किया। हम पीड़ित परिवार के साथ हैं, पीड़ित बेटी के साथ हैं। हम हर संभव सहयोग करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co