CM पुष्‍कर धामी ने जनसभा की संबोधित
CM पुष्‍कर धामी ने जनसभा की संबोधितSocial Media

खुमाड़, अल्मोड़ा में शहीदों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित, CM पुष्‍कर धामी ने जनसभा को किया संबोधित

उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने खुमाड़, अल्मोड़ा में शहीदों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। साथ ही जनसभा को संबोधित किया...

उत्‍तराखंड, भारत। उत्‍तराखंड के खुमाड़, अल्मोड़ा में आज सोमवार को शहीदों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने प्रतिभाग किया। साथ ही जनसभा को संबोधित किया है।

स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन :

इस दौरान शहीदों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित कर उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने अपने संबोधन में कहा- खुमाड़, अल्मोड़ा के उन महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन करता हूँ जिन्होंने देश की आज़ादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। मैं स्वर्गीय सुरेंद्र सिंह जीना जी को भी नमन करता हूँ, जिन्होंने इस क्षेत्र को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दिया। यह क्षेत्र आंदोलन के लिए जाना जाता है। अल्मोड़ा में शिक्षक रहते हुए पुरुषोत्तम उपाध्याय व लक्ष्मण सिंह अधिकारी जी ने देश के लिए बड़ा योगदान दिया, उनके इस योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।

उत्तराखण्ड को श्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए हमने संकल्प लिया है :

उत्तराखण्ड को श्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए हमने विकल्प रहित संकल्प लिया है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र जी इस बात को केदारनाथ में कह चुके हैं कि आने वाला दशक उत्तराखण्ड का होगा।

उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी

संबोधन में CM पुष्‍कर सिंह धामी द्वारा यह भी कहा गया-

  • इस वर्ष चारधाम यात्रा और कांवड यात्रा में भी रिकॉर्ड तोड़ यात्री आए हैं। गढ़वाल क्षेत्र में चारधाम को संवारने का काम चल रहा है। कुमाऊं क्षेत्र में मानस खंड माला मिशन के तहत हम मंदिरों का पुनरोद्धार कर रहे हैं।

  • टनकपुर से बागेश्वर रेल लाइन के सर्वे का कार्य प्रगति पर है। अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज भी विधिवत रूप से क्रियाशील होने जा रहा है। मैं प्रधानमंत्री मोदी जी और स्वास्थ्य मंत्री जी का भी आभार प्रकट कर रहा हूं।

  • आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत दुनिया को दिशा देने वाले देश के रूप में जाना जा रहा है। समृद्ध भारत, मजबूत भारत के रूप में आज देश दुनिया के सामने खड़ा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com