उत्तराखंड के CM पुष्कर धामी ने टनकपुर में माँ पूर्णागिरि मेले का शुभारंभ किया
उत्तराखंड, भारत। होली के अगले दिन आज 9 मार्च से पूर्णागिरि मेला शुरू हो रहा है, ऐसे में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज गुरुवार को टनकपुर (चम्पावत) में आयोजित मां पूर्णागिरि मेले के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हाेने पहुंचे। इस दौरान कुमाऊंंनी छोलिया नृत्य से उनका भव्य स्वागत हुआ। उनके साथ इस दौरान सांसद अजय टम्टा मौजूद रहे। यहां CM पुष्कर सिंह धामी द्वारा माँ पूर्णागिरि मेले का शुभारंभ किया गया।
पहली बार मुझे इस मेले के शुभारंभ का अवसर मिला :
टकनपुर में मां पूर्णागिरि मेले के शुभारंभ के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्यक्रम को संबोधित भी किया और अपने संबोधन में कहा, "पूर्णागिरि मेले के शुभारंभ अवसर पर प्रदेशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। आज बहुत ही शुभ अवसर है। प्रदेश के मुख्य सेवक होने के नाते पहली बार मुझे इस मेले के शुभारंभ का अवसर मिला। यह मेरे लिए बड़ी सौभाग्य की बात है। मैं मां पूर्णागिरि से प्रार्थना करता हूँ कि हम सभी पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें। मैं यथाशक्ति इस राज्य की जितनी सेवा हो पाएगी, वो मैं करने को तैयार हूँ।"
आज दुनिया के तमाम देश हमारी संस्कृति को मान रहे है :
आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरी दुनिया में सनातन संस्कृति की पताका लहरा रही है। आज दुनिया के तमाम देश हमारी संस्कृति को मान भी रहे हैं और अपना भी रहे हैं।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
हमने माँ पूर्णागिरि समेत 60 मंदिरों को विकसित और सौंदर्यकृत का निर्णय लिया:
आगे उन्होंने यह भी कहा कि, "उत्तराखण्ड के अंदर जितने भी प्राचीन मंदिर हैं, उनके जीर्णोद्धार का हमने संकल्प लिया है। हमने माँ पूर्णागिरि समेत 60 मंदिरों को विकसित और सौंदर्यकृत करने का निर्णय लिया है। पौराणिक, धार्मिक स्थलों को पहचान दिलाने के लिए कृत संकल्पित है। हम यह भी प्रयास कर रहें हैं कि जनपद चम्पावत आने वाले समय मे आदर्श चंपावत बने।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।