उत्‍तराखंड के CM पुष्‍कर सिंह धामी की PM नरेंद्र मोदी से भेंट

उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री बनने के बाद पुष्‍कर सिंह धामी पहली बार दिल्‍ली आए हैं और इस दौरान आज उन्‍होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इसके बाद ट्वीट कर कही ये बात...
उत्‍तराखंड के CM पुष्‍कर सिंह धामी की PM नरेंद्र मोदी से भेंट
उत्‍तराखंड के CM पुष्‍कर सिंह धामी की PM नरेंद्र मोदी से भेंटTwitter

उत्‍तराखंड, भारत। उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री बनने के बाद पुष्‍कर सिंह धामी पहली बार दिल्‍ली दौरे पर हैं। इस दौरान उन्‍होंने आज 10 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।

CM पुष्‍कर सिंह धामी की PM मोदी से भेंट :

उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी शुक्रवार ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट की, इस दौरान मुख्‍यमंत्री और प्रधानमंत्री दोनों के बीच मुलाकात लगभग एक घंटे तक हुई। तो वहीं, इस मुलाकात के बाद CM पुष्‍कर सिंह धामी ने अपने ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट साझा करते हुए बताया- प्रधानमंत्री जी ने राज्य के विकास के लिए हर संभव मदद का भरोसा दिया। हम सभी के प्रेरणास्रोत और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी जी से आज दिल्ली में मिलकर उनका स्नेह-रूपी आशीर्वाद प्राप्त किया। राज्य के विकास, कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर, चार धाम यात्रा और कांवड़ यात्रा के विषय पर चर्चा एवं उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया।

राष्ट्रपति से भी मिलेंगे उत्‍तराखंड के CM :

मिली जानकारी के अनुसार, मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा आज उनकी (पुष्‍कर सिंह धामी) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भारी उद्योग मंत्री डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय और नवीन एवं नवीकरण ऊर्जा मंत्री राजकुमार सिंह से भी मुलाकात होनी है।

केजरीवाल का मुद्दा केवल चुनाव का हो सकता है :

इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के उत्तराखंड खुद बिजली बनाता जा रहा है वाले ट्वीट पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की प्रतिक्रिया भी आई है, इस दौरान उन्‍होंने कहा- उनका (अरविंद केजरीवाल) मुद्दा केवल चुनाव का हो सकता है, उत्तराखंड की जनता के लिए जो सबसे अच्छा काम हो सकता है, हम वो करेंगे। हम केवल चुनाव को ध्यान में रख कर काम नहीं कर रहे हैं।

बता दें कि, दिल्‍ली के CM अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा था- उत्तराखंड खुद बिजली बनाता है, दूसरे राज्यों को बेचता भी है।फिर उत्तराखंड के लोगों को इतनी महँगी बिजली क्यों? दिल्ली अपनी बिजली नहीं बनाता,दूसरे राज्यों से ख़रीदता है। फिर भी दिल्ली में बिजली फ़्री क्या उत्तराखंड वासियों को फ़्री बिजली नहीं मिलनी चाहिए? कल देहरादून में मिलते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com