हरिद्वार में स्पर्श गंगा स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में CM योगी का संबोधन
उत्तराखंड, भारत। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 3 मई को तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे थे, आज उनके दौरे का अंतिम दिन रहा। इस दौरान हरिद्वार में आज वे कई कार्यक्रमों में शामिल हुए। तो वहीं, CM योगी आदित्यनाथ हरिद्वार के ऋषिकुल महाविद्यालय में आयोजित 'स्पर्श गंगा स्वच्छता अभियान' कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
इस दौरान CM योगी आदित्यनाथ ने स्पर्श गंगा स्वच्छता अभियान कार्यक्रम को संबो
स्पर्श गंगा स्वच्छता अभियान कार्यक्रम CM ने किया संबोधित :
इस दौरान हरिद्वार में स्पर्श गंगा स्वच्छता अभियान कार्यक्रम को UP के CM योगी आदित्यनाथ ने संबोधित किया और अपने संबोधन में गंगा को लेकर कई बातें कहीं। उन्होंने कहा- हम सब मां गंगा के पुत्र हैं, हिमालय पुत्र हैं... यह हमारा दायित्व बनता है कि हम यहां रहकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। नमामी गंगे परियोजना ने इस दिशा में अत्यन्त अभिनंदनीय कार्य किया है। कानपुर स्थित सीसामऊ नाला जहां गंगा जी में 14 करोड़ लीटर सीवर प्रतिदिन गिरता था। आज वहां सीवर की एक भी बूंद गंगा जी में नहीं गिरती है। अब हमने वहां पर सेल्फी प्वॉइंट बना दिया है।
हमारे पूज्य संत मांग करते थे कि हमें स्नान के लिए 'अविरल गंगा, निर्मल गंगा' चाहिए... यह हमारे लिए चुनौती थी। आज मुझे बताते हुए प्रसन्नता है कि 2019 में 'दिव्य कुम्भ, भव्य कुम्भ' का आयोजन हुआ। मां गंगा में 24 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान किया।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
यह हमारा संकल्प होना चाहिए :
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे अपने संबोधन में यह भी कहा कि, ''हमारा संकल्प होना चाहिए कि हम किसी भी नदी, तालाब, पोखर या जहां कहीं भी जल हो उसके प्रति एक पवित्र भाव रखें। उसको गंदा न होने दें।''
बता दें कि, हरिद्वार के ऋषिकुल महाविद्यालय में स्पर्श गंगा स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के बाद CM योगी जौलीग्रांट एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।