उत्तर प्रदेश के CM योगी ने किया जापानी इन्सेफेलाइटिस टीकाकरण का शुभारंभ

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जापानी इन्सेफेलाइटिस (जे.ई.) टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया और अपने संबोधन में कई बातें कहीं...
उत्तर प्रदेश के CM योगी ने किया जापानी इन्सेफेलाइटिस टीकाकरण का शुभारंभ
उत्तर प्रदेश के CM योगी ने किया जापानी इन्सेफेलाइटिस टीकाकरण का शुभारंभPriyanka Sahu -RE

उत्तर प्रदेश, भारत। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज जापानी इन्सेफेलाइटिस (जे.ई.) टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्‍होंने कार्यक्रम को संबोधित किया।

स्वास्थ्य विभाग को दी बधाई :

लखनऊ में जापानी इंसेफेलाइटिस (JE) टीकाकरण का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा- मैं जापानी इन्सेफेलाइटिस (जे.ई.) टीकाकरण अभियान 'मिशन इन्द्रधनुष' के तृतीय संस्करण और शगुन किट वितरण के इस कार्यक्रम पर स्वास्थ्य विभाग को हृदय से बधाई देता हूं और आज के अवसर पर सभी लाभार्थियों को अपनी शुभकामनाएं देता हूं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "पिछले 4 वर्षों के दौरान प्रदेश सरकार ने अंतरविभागीय समन्वय के माध्यम से इंसेफेलाइटिस पर प्रभावी नियंत्रण करने में सफलता प्राप्त की है। यूपी के CM पिछले 04 वर्षों के दौरान यूपी सरकार ने अंतर विभागीय समन्वय के माध्यम से इन्सेफेलाइटिस पर प्रभावी नियंत्रण करने में सफलता प्राप्त की है।"

जापानी इंसेफेलाइटिस 40-42 वर्षों से पूर्वी उत्तर प्रदेश के नौनिहालों को निगल रही थी। गोरखपुर के BRD मेडिकल कॉलेज में इससे हर साल 1000-1200 बच्चों की मौत होती थी। JE और AES को लेकर विशेष अभियान के कारण बीमारी में 75% और मौत के आंकड़े नियंत्रित करने में 95% सफलता मिली है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

CM योगी द्वारा कही गईं प्रमुख बातें-

  • 2017 में हमने अंतर्विभागीय समन्वय के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग को नोडल बनाकर कार्यक्रम प्रारंभ किया और विशेष अभियान चलाकर इस बीमारी पर अंकुश लगाने में सफलता पाई।

  • अकेले पूर्वी उत्तर प्रदेश के केंद्र बिंदु गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इस बीमारी से प्रति वर्ष 1,000-1,200 बच्चों की मौत होती थी और जो लोग मेडिकल कॉलेज तक नहीं पहुंच पाते थे उनकी संख्या भी लगभग इतनी ही थी।

  • यह अंतर्विभागीय समन्वय हमारे इस अभियान की सफलता का मूल मंत्र है। इन्सेफेलाइटिस पर नियंत्रण तब संभव हुआ जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की अनुकम्पा से देश में स्‍वच्‍छ भारत मिशन चला।

  • तमाम ऐसी बीमारियां हैं जिनसे समय से टीकाकरण के माध्यम से गर्भवती महिला या शिशु के जीवन को सुरक्षित किया जा सकता है, लेकिन जागरूकता का अभाव इन्हें तमाम बीमारियों की चपेट में ले आता है। इसके लिए आज 'मिशन इन्द्रधनुष' का तृतीय संस्करण प्रांरभ हो रहा है।

  • मुझे विश्वास है कि, UP सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं प्रत्येक नागरिक को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का कार्य करेंगी। मैं एक बार फिर से इस पूरे अभियान के लिए स्वास्थ्य विभाग को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com