पिता के निधन से योगी की आंखे नम-अंतिम संस्कार में नहीं लेंगे हिस्सा
पिता के निधन से योगी की आंखे नम-अंतिम संस्कार में नहीं लेंगे हिस्साSocial Media

पिता के निधन से योगी की आंखे नम-अंतिम संस्कार में नहीं लेंगे हिस्सा

CM योगी आदित्यनाथ को अपने पिता के निधन की सूचना मिलने के बाद आंखे नम हो गईं, लेकिन उन्‍होंने बयान जारी कर कहा कि, मैं अंतिम दर्शन न कर सका व लॉकडाउन के कारण अंतिम संस्कार में भी हिस्सा नहीं ले पाऊंगा

राज एक्‍सप्रेस। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता 'आनंद सिंह बिष्ट' का 89 वर्ष की आयु में आज दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में निधन हो गया है।

पिता के निधन से CM योगी की आंखे नम :

योगी आदित्यनाथ को अपने पिता के निधन की सूचना मिलने के बाद आंखे नम हो गईं, लेकिन इसी बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बयान जारी कर अपने पिता के अंतिम संस्कार में भाग नहीं लेने का कठिन फैसला लिया है। उनका कहना है कि,

कोरोना वायरस महामारी के चलते मंगलवार (21 अप्रैल) को वह अंतिम संस्कार शामिल नहीं हो पाएंगे।

CM योगी ने लिखा एक पत्र :

इस दौरान CM योगी ने एक पत्र के जरिये पिता की मृत्यु पर शोक जताते हुये लिखा- अपने पूज्य पिताजी के कैलाशवासी होने पर मुझे भारी दुःख एवं शोक है, वे मेरे पूर्वाश्रम के जन्मदाता है। जीवन में ईमानदारी, कठोर परिश्रम एवं निस्वार्थ भाव से लोकमंगल के लिये समर्पित भाव के साथ कार्य करने का संस्कार बचपन में उन्होने मुझे दिया। अंतिम क्षणों में उनके दर्शन की हार्दिक इच्छा थी।

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के खिलाफ देश की लड़ाई को उत्तर प्रदेश की 23 करोड़ जनता के हित में आगे बढ़ाने का कर्तव्यबोध के कारण मैं अंतिम दर्शन न कर सका, कल 21 अप्रैल को लॉकडाउन के कारण अंतिम संस्कार के कार्यक्रम में हिस्सा नहीं ले पाऊंगा।
योगी आदित्यनाथ

इतना ही नहीं अपने इस पत्र में CM योगी ने पूजनीया मां, पूर्वाश्रम से जुड़े सभी सदस्यों से भी ये अपील भी की है कि, लॉकडाउन का पालन करते हुए कम से कम लोग अंतिम संस्कार में रहें। पूज्य पिताजी की स्मृतियों को कोटि-कोटि नमन करते हुये उन्हे विनम्र श्रद्धाजंलि अर्पित कर रहा हूं। लॉकडाउन के बाद दर्शनार्थ आऊंगा।

बता दें कि, मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पिता के निधन की दुःखद सूचना उस वक्‍त मिली जब वे कोरोना संकट पर बनी टीम-11 की महत्वपूर्ण बैठक कर रहे थे, इसी बीच में उन्हें पिता के परलोक सिधारने की सूचना दी गयी, कुछ पल शांत भाव से बैठे रहने के बाद उन्होंने अधिकारियों से लाकडाउन की आगे की रणनीति के बारे में चर्चा शुरू कर दी।

कल होगा अंतिम संस्कार :

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट का अंतिम संस्कार कल 21 अप्रैल को उत्तराखंड में पौड़ी गढ़वाल जिले में यमकेश्वर तहसील स्थित पैतृक गांव पंचुर में किया जायेगा।

नेताओं ने किया शोक व्‍यक्‍त :

वहीं, यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के पिता आनंद सिंह बिष्ट के निधन की खबरें सामने आने के बाद विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता शोक संवेदना प्रकट कर रहे हैं। इस दौरान मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री कमलनाथ, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, बसपा सुप्रीमो मायावती और बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित कई नेताओं ने उनके निधन पर शोक संवेदनाएं प्रकट की है।

बता दें कि, बिमार होने के चलते CM योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट को दिल्‍ली के एम्‍स में 13 मार्च को भर्ती कराया गया था, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी। रविवार को उनकी अचानक तबीयत फिर से खराब हो गई, इसके बाद से उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था और आज सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर आनंद सिंह बिष्ट ने दिल्ली के एम्स में अंतिम सांस ली।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com