Coal Miners Day : जानिए क्यों मनाया जाता है कोयला खनिक दिवस? क्या है इसका महत्व?
Coal Miners Day : हर साल देशभर में 4 मई का दिन कोयला खनिक दिवस (Coal Miners Day) के रूप में मनाया जाता है। हमारा देश अपनी ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए कोयले पर निर्भर है। लेकिन कोयले का उत्खनन करना एक बेहद मुश्किल काम है। इसमें कड़ी मेहनत की जरूरत होती है। ऐसे में हर दिन हजारों मजदूरों की फौज अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण से जमीन के भीतर दबे इस खजाने को बाहर निकालती है। ऐसे में इन कोयला खनिकों के साथ एकजुटता दिखाने और इसके प्रति सम्मान जताने के लिए कोयला खनिक दिवस मनाया जाता है।
भारत में कोयले का इतिहास :
दुनिया में पहली बार कोयला खनन साल 1575 में स्कॉटलैंड के जॉर्ज ब्रूस द्वारा शुरू किया गया था। वहीं भारत की बात करें तो साल 1774 में देश में कोयला खनन की शुरुआत हुई थी। उस समय ईस्ट इंडिया कंपनी ने रानीगंज कोल फील्ड में वाणिज्यिक की खोज की। इसके अलावा औद्योगिक क्रांतिके दौरान भी बड़े पैमाने पर कोयले का उत्पादन किया गया।
भारत के पास कितना कोयला भंडार :
बता दें कि भारत के पास कुल 319 अरब टन का कोयले का भंडार मौजूद है। इस तरह भारत दुनिया के उन शीर्ष पांच देशों में से एक है, जिनके पास इतनी भारी मात्रा में कोयले का भंडार मौजूद है। कोयला देश की कुल ऊर्जा जरूरतों का 50% से अधिक की पूर्ति करता है, यही कारण है कि कोयला हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। सरकार ने साल 2014-25 में 1.23 अरब टन कोयले का उत्पादन करने का लक्ष्य रखा है। इस लक्ष्य को पूरा करने में कोयला खनिकों का महत्वपूर्ण योगदान होगा।
कोयला खनिक दिवस का महत्व :
दरअसल भारत की इकोनामी में कोल इंडस्ट्री का बड़ा महत्व है। लेकिन कई बार कोयला खनिकों के शोषण की ख़बरें भी सामने आती रहती हैं। कोयला खदानों में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम ना होने से मजदूरों की मौत तक हो जाती है। कोयले की धूल से मजदूरों को गंभीर बीमारियां भी हो सकती है। महिला मजदूरों को पुरुषों की तुलना में कम वेतन दिया जाता है। ऐसे में इनके आत्मसम्मान को बनाए रखने और इन्हें शोषण से बचाने के लिए कोयला खनिक दिवस के दिन कई तरह के प्रयास किए जाते हैं। साथ ही लोगों में इन मजदूरों के हक़ के प्रति जागरूकता लाने के कदम भी उठाए जाते हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।