भारत में कोविड-19 सामुदायिक स्तर पर फैल रहा : स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन

भारत में कोरोना वायरस के सामुदायिक प्रसार की बात स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने पहली बार स्वीकार की है, उन्‍होंने संडे संवाद में आज खुद कहा-कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू हो गया है, लेकिन पूरे देश में नहीं।
भारत में कोविड-19 सामुदायिक स्तर पर फैल रहा : स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन
भारत में कोविड-19 सामुदायिक स्तर पर फैल रहा : स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धनPriyanka Sahu -RE

भारत। भारत में महामारी कोरोना वायरस ने इस कदर पैर पसार रखे हैं कि, यहां अब तक कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 75 लाख के करीब जा पहुंचा है। इसी बीच आज महामारी कोरोना की बड़ी खबर सामने आई है और इस बात को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने खुद स्‍वीकार की है।

देश में कोरोना संक्रमण के कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू :

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने अपने साप्ताहिक कार्यक्रम 'संडे संवाद' के छठवें एपिसोड में पहली बार ये बात स्वीकार की है कि, भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू हो गया है। हालांकि, इस बात को लगातार नकारने के बाद आज पहली बार देश में कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू होने की बात मानी है।

भारत में कोविड-19 सामुदायिक स्तर (Community Spread) पर फैल रहा है, पश्चिम बंगाल समेत राज्यों के कुछ हिस्सों में खासकर अधिक जनसंख्या घनत्व वाले इलाकों में ऐसा लग रहा है कि कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू हो गया है। हालांकि, यह पूरे देश में नहीं हो रहा है, केवल कुछ सीमित राज्यों के कुछ जिलों तक ही सीमित है।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन

CM बनर्जी की टिप्पणी के बाद हर्षवर्धन का बयान :

बता दें, जनवरी में कोरोना वायरस का पहला मामला आने के बाद यह पहली बार है जब सरकार ने वायरस के सामुदायिक प्रसार की बात स्वीकार की है, क्‍योंकि अब तक सरकार ये ही कह रही थी कि, इस जानलेवा वायरस के सामुदायिक प्रसार की कोई पुष्टि नहीं हुई है। स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन का यह बयान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की उस टिप्पणी के बाद आया है, जिसमें उन्होंने राज्य में कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू होने की बात कही थी।

बताते चलें, कोरोना के इस दौर में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन द्वारा ‘संडे संवाद’ के नाम से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक नया कार्यक्रम शुरु किया, जिसके तहत वे हर रविवार को देश की जनता से संवाद करते हैं और लोगों के सवालों का जवाब देते हैं। इसी कड़ी में आज 'संडे संवाद' का छठा एपिसोड था। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने संडे संवाद में नवरात्रि को लेकर की खास अपील एवं कोरोना वैक्सीन को लेकर अपडेट दिया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com