SC में कांग्रेस के वकील बोले दोबारा चुनाव में जाएं बागी विधायक

मध्य प्रदेश में चल रहे राजनीतिक संकट के बीच सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है। बीजेपी की ओर से शिवराज सिंह चौहान ने फ्लोर टेस्ट कराने की मांग को लेकर याचिका दायर की थी। जानिए आज क्या हुआ कोर्ट में
SC में कांग्रेस के वकील बोले दोबारा चुनाव में जाएं बागी विधायक
SC में कांग्रेस के वकील बोले दोबारा चुनाव में जाएं बागी विधायकSocial Media

राज एक्सप्रेस। मध्य प्रदेश की सियासत लगातार गर्म होती जा रही है। एक तरफ भोपाल में मुख्यमंत्री कमलनाथ लगातार बहुमत का दावा कर रहे हैं, तो बेंगलुरु में दिग्विजय सिंह बागी विधायकों से मिलने की कोशिशों में जुटे हुए हैं। मध्य प्रदेश में चल रहे राजनीतिक संकट के बीच सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है। बीजेपी की ओर से शिवराज सिंह चौहान ने फ्लोर टेस्ट कराने की मांग को लेकर याचिका दायर की थी।

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान मध्य प्रदेश कांग्रेस ने उच्चतम न्यायालय से कहा कि भाजपा नेताओं द्वारा विधानसभा अध्यक्ष को सौंपे गए बागी विधायकों के त्यागपत्रों के मामले में जांच की आवश्यकता है। कांग्रेस के वकील दुष्यंत दवे ने फ्लोर टेस्ट को लेकर कहा कि कोई आफत नहीं आ रही जो कांग्रेस सरकार को जल्दी से हटाकर जनता के ऊपर शिवराज सिंह की सरकार लाद दी जाए।

सुप्रीम कोर्ट में कांग्रेस की ओर से पेश हुए वकील दुष्यंत दवे ने कहा कि इन बागी विधायकों को जनता के बीच में जाना चाहिए और चुनाव लड़ना चाहिए। जिस पर जज की ओर से कहा गया कि वो वही कर रहे हैं। बागी विधायकों पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि एक विधायक इस तरह इस्तीफा देकर नहीं भाग सकता है, उन सभी को दोबारा जनता के बीच जाना चाहिए और चुनाव लड़ना चाहिए। वकील की इस टिप्पणी पर जस्टिस हेमंत गुप्ता ने कहा कि वो वही कर रहे हैं। वो अपनी सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं, ताकि दोबारा मतदाताओं के बीच में जा सकें।

कांग्रेस के वकीलों के तर्क पर बीजेपी की ओर से पेश हुए मुकुल रोहतगी ने विरोध किया। मुकुल रोहतगी की ओर से कहा गया कि कांग्रेस के वकील द्वारा जानबूझकर सुनवाई टाली जा रही है, क्योंकि इनकी सरकार के पास बहुमत नहीं है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com