कांग्रेस के कद्दावर नेता अहमद पटेल नहीं रहे, PM सहित कई नेताओं ने जताया शोक

कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता अहमद पटेल नहीं रहे, उनके निधन की खबर के बाद प्रधानमंत्री मोदी, राहुल और प्रियंका गांधी समेत कई नेताओं ने दुख जताया है।
कांग्रेस के कद्दावर नेता अहमद पटेल नहीं रहे, PM सहित कई नेताओं ने जताया शोक
कांग्रेस के कद्दावर नेता अहमद पटेल नहीं रहे, PM सहित कई नेताओं ने जताया शोकPriyanka Shau -RE

नई दिल्‍ली। देश में महामारी एक काल के रूप में सामने आई हैै और ये वर्ष राजनीति व बॉलीवुड के लिए तो बहुत ही बुुरा साबित हो रहा है, क्‍योंकि 2020 में कई दिग्‍गज इस दुनिया को अलविदा कह चले हैं। तो वहीं, आज अहले सुबह से फिर एक दुखद खबर सामने आया है कि, कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता और सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल का निधन हो गया है।

कोरोना संक्रमित के बाद से अस्पताल में थे अहमद पटेल :

बताया गया है कि, 71 वर्षीय अहमद पटेल कोरोना पॉजिटिवि होने के बाद करीब एक महीने से अस्पताल में भर्ती थे। गुरुग्राम के अस्पताल में इलाज चल रहा था, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद भी उन्हें नहीं बचाया जा सका और बुधवार की सुबह करीब 3.30 उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके बेटे फैजल ने अपने पिता के मौत की पुष्टि की।

प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दुख :

अहमद पटेल के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- अहमद पटेल के निधन से दुखी हूं। उन्होंने सार्वजनिक जीवन में कई साल बिताए, समाज की सेवा की। कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाने में उनकी भूमिका हमेशा याद की जाएगी। उनके बेटे फैसल से बात की और संवेदना व्यक्त की। अहमद भाई की आत्मा को शांति मिले!

सोनिया गांधी ने जताया शोक :

कांग्रेस के अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शोक संदेश में कहा, ''अहमद पटेल के जाने से मैंने एक ऐसा सहयोगी खो दिया है जिनका पूरी जीवन कांग्रेस पार्टी को समर्पित था, उनकी निष्ठा और समर्पण, अपने कर्तव्य के प्रति उनकी प्रतिबद्धता, मदद के लिए हमेशा मौजूद रहना और उनकी शालीनता कुछ ऐसी खूबियां थीं, जो उन्हें दूसरों से अलग बनाती थीं. मैंने ऐसा कॉमरेड, निष्ठावान सहयोगी और मित्र खो दिया जिनकी जगह कोई नहीं ले सकता। मैं उनके निधन पर शोक प्रकट करती हूं और उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करती हूं।''

राहुल गांधी ने जताया शोक :

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस पार्टी के कोषाध्यक्ष रहे अहमद पटेल के निधन पर शोक जताते हुए अपने ट्वीट में लिखा- यह एक दुखद दिन है। अहमद पटेल कांग्रेस पार्टी के एक स्तंभ थे। उन्होंने कांग्रेस में रहकर सांस ली और सबसे कठिन समय में पार्टी के साथ खड़े रहे। हम उन्हें याद करेंगे। फैसल, मुमताज और परिवार को मेरा प्यार और संवेदना।

अहमद जी न केवल एक बुद्धिमान और अनुभवी सहकर्मी थे, जिनसे मैं लगातार सलाह और परामर्श लेती थी। वे एक ऐसे दोस्त थे जो हम सभी के साथ खड़े रहे, दृढ़, निष्ठावान और अंत तक भरोसेमंद रहे। उनका निधन एक विशाल शून्य छोड़ देता है। उनकी आत्मा को शांति मिले।

प्रियंका गांधी, कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव

रणदीप सुरजेवाला ने किया ट्वीट :

कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट में लिखा, निशब्द.. जिन्हें हर छोटा बड़ा, दोस्त, साथी..विरोधी भी...एक ही नाम से सम्मान देते- ‘अहमद भाई’! वो जिन्होंने सदा निष्ठा व कर्तव्य निभाया, वो जिन्होंने सदा पार्टी को ही परिवार माना, वो जिन्होंने सदा राजनीतिक लकीरें मिटा दिलों पर छाप छोड़ी, अब भी विश्वास नही.. अलविदा “अहमद जी”

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट में लिखा- कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल जी के निधन की सूचना अत्यंत दुःखद है, अहमद पटेल जी का कांग्रेस पार्टी और सार्वजनिक जीवन में बड़ा योगदान रहा। मैं दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों और समर्थकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं, ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com