कांग्रेस को करार झटका- जितिन प्रसाद ने BJP की ज्वाइन

कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की मौजूदगी में बीजेपी मुख्यालय में बीजेपी में शामिल हो गए है।
कांग्रेस को करार झटका- जितिन प्रसाद ने BJP की ज्वाइन
कांग्रेस को करार झटका- जितिन प्रसाद ने BJP की ज्वाइनTwitter

दिल्‍ली, भारत। लंबे समय से अंदरूनी कलह झेल रही कांग्रेस पार्टी को आज 9 जून को करारा झटका है। दरअसल, आज पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) ज्वाइन की।

गोयल की मौजूदगी में बीजेपी में हुए शामिल :

दिल्ली में कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की मौजूदगी में बीजेपी मुख्यालय में बीजेपी में शामिल हुए। जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित भाजपा के केंद्रीय कार्यालय में एक संक्षिप्त कार्यक्रम के दौरान जितिन प्रसाद पार्टी में शामिल हुए है और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने उन्‍हें सदस्यता दिलाई है।

पार्टी को मिलेगा बल :

प्रसाद के भाजपा के शामिल होने के बाद पीयूष गोयल ने कहा कि, ''प्रसाद के पार्टी में शामिल होने से पार्टी को बल मिलेगा।''

बहुत सोच, विचार और मंथन के बाद लिया निर्णय :

तो वहीं, जितिन प्रसाद ने बीजेपी ज्‍वाइन करने के बाद कहा- मेरा कांग्रेस पार्टी से 3 पीढ़ियों का साथ रहा है। मैंने ये महत्वपूर्ण निर्णय बहुत सोच, विचार और मंथन के बाद लिया है। आज सवाल ये नहीं है कि मैं किस पार्टी को छोड़कर आ रहा हूं बल्कि सवाल ये है कि मैं किस पार्टी में जा रहा हूं और क्यों जा रहा हूं। मैंने पिछले 8-10 सालों में ये महसूस किया है कि आज देश में अगर कोई असली मायने में संस्थागत राजनीतिक दल है तो भाजपा है। बाकी दल तो व्यक्ति विशेष और क्षेत्र के हो गए मगर राष्ट्रीय दल के नाम पर भारत में कोई दल है तो भाजपा है।

हमारा देश जिन चुनौतियों का सामना कर रहा है उसके लिए आज देशहित में कोई दल और कोई नेता सबसे उपयुक्त और मजबूती से खड़ा है तो वो भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं।

कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद

हालांकि, आज सुबह कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के आवास भी गए थे। इसके अलावा आज बुधवार को बीजेपी सांसद और प्रवक्ता अनिल बलूनी ने भी ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया कि,- ''आज कोई बड़ी हस्ती बीजेपी चीफ जेपी नड्डा की मौजूदगी में पार्टी जॉइन करने वाली है।'' इसके बाद से ही कयासबाजी का दौर शुरू हो गया था, जिस पर अब ब्रेक लग गया है, क्‍याेंंकि अब कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद ने भाजपा की कमान अपने हाथ ले ली है। कांग्रेस पार्टी के वरिष्‍ठ नेता के BJP ज्‍वाइन करने से एक बड़ा विकेट गिर गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com